विज्ञापन

दरियादिली में शाहरुख खान की इस दोस्त का नहीं कोई जवाब, अपने बावर्ची के बच्चों की पढ़ाई का उठा रही हैं खर्चा

बॉलीवुड सितारे फिल्मों के अलावा सामाजिक काम करने की वजह से भी काफी सुर्खियों में रहते हैं. अक्सर कई सितारे गरीब औरव जरूरतमंद लोगों की मदद करते रहते हैं.

दरियादिली में शाहरुख खान की इस दोस्त का नहीं कोई जवाब, अपने बावर्ची के बच्चों की पढ़ाई का उठा रही हैं खर्चा
फराह खान ने अपने कुक दिलीप के बच्चों का भविष्य संवारा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सितारे फिल्मों के अलावा सामाजिक काम करने की वजह से भी काफी सुर्खियों में रहते हैं. अक्सर कई सितारे गरीब औरव जरूरतमंद लोगों की मदद करते रहते हैं. आज हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी कोरियोग्राफर और फिल्म डायरेक्टर के बारे में बताने वाले हैं जो अपनी कुक के बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में मदद करती है. तस्वीर में नजर आ रही इस लड़की फराह खान है. फराह खान ने एक बार फिर अपने बड़े दिल का परिचय दिया है. उन्होंने अपने लंबे समय से कुक रहे दिलीप और उनके बच्चों के लिए एक खास कदम उठाया है. फराह ने अपने लोकप्रिय कुकिंग व्लॉग में बताया कि वह दिलीप के बच्चों की शिक्षा का खर्च उठा रही हैं ताकि वे भविष्य में आत्मनिर्भर बन सकें.

'कमजोर दिल के टूटे आशिक, अकेले ना जाएं सैयारा मूवी देखने'- सैयारा देख फूट-फूटकर रोया शख्स, वीडियो वायरल

हाल ही में फराह और दिलीप अपने व्लॉग के लिए टीवी एक्टर शालिन भनोट के घर गए थे. वहां शालिन की मां सुनीता भनोट से बातचीत के दौरान फराह ने खुलासा किया कि उन्होंने दिलीप के बच्चों को बेहतर भविष्य के लिए इंग्लिश मीडियम स्कूल में भेजा है. फराह ने कहा, “हमारा शो अच्छा चल रहा है, इसलिए मैंने दिलीप के बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूल में दाखिल करवाया है. साथ ही, एक बच्चे को कुकिंग स्कूल में डिप्लोमा कोर्स भी करवाया है ताकि वह घरों में काम करने के बजाय किसी अच्छे रेस्तरां या बड़े होटल में नौकरी कर सके.” फराह ने दिलीप की मेहनत और वफादारी की तारीफ करते हुए कहा, “दिलीप ने इतने लोगों को खाना खिलाया है, अब उसे उसका फल मिलेगा.”

दिलीप, जो फराह के कुकिंग शो का अहम हिस्सा हैं, अपनी अनोखी शख्सियत और खाना बनाने की कला के लिए फैंस के बीच खासे लोकप्रिय हैं. फराह और दिलीप का यह शो मजेदार बातचीत, घरेलू खाने, और हल्के-फुल्के पलों का शानदार मिश्रण है. इस शो में काजोल, रवीना टंडन, सोनाली बेंद्रे, विजय वर्मा, कबीर खान, पूजा बेदी, मलाइका अरोड़ा और अदिति राव हैदरी जैसे सितारे नजर आ चुके हैं. सोशल मीडिया पर यह शो लोगों का पसंदीदा बना हुआ है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com