हिना सिद्धू की फाइल फोटो
- रजत पदक ऑस्ट्रेलिया की एलेना गैलीबोविच को
- कांस्य पदक मलेशिया की आलिया सजाना अजाहारी को
- हिना ने किया आखिरी राउंड में 38 का स्कोर
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
गोल्ड कोस्ट:
ऑस्ट्रेलिया में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ खेलों के छठे दिन भले ही सुबह भारत के लिए निराशाजनक रही हो, लेकिन इस निराशा को शूटर हीना सिद्धू ने जल्द ही खुशी में तब्दील कर दिया. सिद्धू ने 25 मी. पिस्टल वर्ग में अचूक निशाना साधते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया. यह भारत के लिए 11वां स्वर्ण और कुल मिलाकर 20वां पदक रहा. वहीं यह हीना का खेलों में दूसरा पदक रहा. इससे पहले उन्होंने 10 मी. एयर पिस्टल वर्ग में रजत पदक जीता था.
इस वर्ग का रजत पदक ऑस्ट्रेलिया की एलेना गैलीबोविच और कांस्य पदक मलेशिया की आलिया सजाना अजाहारी ने जीता. हिना की बात करें, तो उन्होंने पहले राउंड में लगातार बढ़ता हुआ स्कोर किया. पहले राउंड के आखिरी प्रयास में हिना ने 18 का स्कोर किया.
यह भी पढ़ें: CWG 2018: मुक्केबाज अमित पंघाल ने कांस्य सुनिश्चित किया
दूसरे राउंड में भी हीना सिद्धू के स्कोर की रंगत में राउंड दर राउंड निखार आता गया. दूसरे और एलिमिनेशन राउंड की शुरुआत हिना ने 23 के स्कोर के साथ की. और पांचवें राउंड में इसका समापन 38 के स्कोर के साथ करके हीना ने स्वर्ण पदक पर मुहर लगा दी.
VIDEO: भारतीय हॉकी कप्तान मनप्रीत ने कुछ ही दिन पहले एनडीटीवी से बात की थी.
हीना सिद्धू ने स्वर्ण पदक ही नहीं जीता, बल्कि उनका यह प्रदर्शन कॉमनवेल्थ खेलों का रिकॉर्ड भी है
इस वर्ग का रजत पदक ऑस्ट्रेलिया की एलेना गैलीबोविच और कांस्य पदक मलेशिया की आलिया सजाना अजाहारी ने जीता. हिना की बात करें, तो उन्होंने पहले राउंड में लगातार बढ़ता हुआ स्कोर किया. पहले राउंड के आखिरी प्रयास में हिना ने 18 का स्कोर किया.
यह भी पढ़ें: CWG 2018: मुक्केबाज अमित पंघाल ने कांस्य सुनिश्चित किया
दूसरे राउंड में भी हीना सिद्धू के स्कोर की रंगत में राउंड दर राउंड निखार आता गया. दूसरे और एलिमिनेशन राउंड की शुरुआत हिना ने 23 के स्कोर के साथ की. और पांचवें राउंड में इसका समापन 38 के स्कोर के साथ करके हीना ने स्वर्ण पदक पर मुहर लगा दी.
VIDEO: भारतीय हॉकी कप्तान मनप्रीत ने कुछ ही दिन पहले एनडीटीवी से बात की थी.
हीना सिद्धू ने स्वर्ण पदक ही नहीं जीता, बल्कि उनका यह प्रदर्शन कॉमनवेल्थ खेलों का रिकॉर्ड भी है
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं