विज्ञापन

5 प्‍वाइंट न्‍यूज: स्पा, जिम, शोर नियंत्रण क्षमता.. जानें सबसे लंबे रिवर क्रूज की 5 विशेषताएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सबसे लंबे नदी क्रूज एमवी गंगा विलास को इसे उसकी पहली यात्रा के लिए हरी झंडी दिखाई. उन्होंने कहा कि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और गंगा नदी के किनारे नए आर्थिक अवसर पैदा होंगे.

5 ???????? ??????: ????, ???, ??? ???????? ??????.. ????? ???? ???? ???? ????? ?? 5 ?????????
लग्जरी जहाज 62 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा है और इसके लिए 1.4 मीटर ड्राफ्ट की जरूरत है।
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सबसे लंबे नदी क्रूज एमवी गंगा विलास को इसे उसकी पहली यात्रा के लिए हरी झंडी दिखाई. उन्होंने कहा कि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और गंगा नदी के किनारे नए आर्थिक अवसर पैदा होंगे.

  1. एमवी गंगा विलास भारत में बनने वाला पहला क्रूज पोत है. यह 51 दिनों में 3,200 किलोमीटर का सफर तय करेगा. पहली यात्रा में 32 स्विस पर्यटक बांग्लादेश के रास्ते असम के डिब्रूगढ़ पहुंचेंगे.

  2. क्रूज के निदेशक ने कहा कि इस पांच सितारा चलते होटल में 36 पर्यटकों की क्षमता वाले 18 सुइट हैं, वहीं चालक दल के 40 सदस्यों के ठहरने की भी व्यवस्था है. लग्जरी जहाज 62 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा है और इसके लिए 1.4 मीटर ड्राफ्ट की जरूरत है.

  3. क्रूज को स्पा, सैलून और जिम जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है. यह प्रदूषण मुक्त प्रणाली और शोर नियंत्रण तकनीक से भी लैस है.

  4. बोर्ड पर एक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट है, ताकि कोई भी सीवेज गंगा में न बहे, साथ ही एक फिल्ट्रेशन प्लांट भी है जो स्नान और अन्य उद्देश्यों के लिए गंगा के पानी को शुद्ध करता है.

  5. क्रूज के निदेशक राज सिंह ने कहा कि इसमें प्रतिदिन 25,000 रुपये से 50,000 रुपये खर्च होंगे. 51 दिनों की यात्रा के लिए कुल लागत लगभग 20 लाख रुपये होगी.


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com