)
Fashion tips for summer weddings: गर्मियां चल रही हैं, आपके पास शादी का कार्ड आया है. शादी का आयोजन फार्म हाउस में किया जा रहा है... क्या हुआ पसीना आने लगा न. समर वेडिंग अपने साथ टेंशन, पसीना, बॉडी ऑर्डर, असहजता लेकर आती है. हैवी आउटफिट, मेकअप, स्टाइलिश फुटवियर सब कुछ हमें मुसीबत लगने लगते हैं. बढ़ते टेम्प्रेचर, नमी और दिन भर चलने वाले फंक्शन के साथ, आपको ऐसे आउटफिट की जरूरत होती है जो स्टाइलिश दिखे और जिसकी लेयर आपको हैवी न लगे. आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे समर फैशन आउटफिट आइडिया के बारे में, जो स्टाइल में गर्मी से बचने में आपकी मदद करने वाले हैं.

गर्मियों के लिए आपको सही कपड़े का मटेरियल चुनना चाहिए; Photo Credit: Pexels
1. लाइट लहंगे
जब गर्मियों में सूरज उगता है, तो सिल्क और वेलवेट जैसे हैवी कपड़ों से दूरी बना लेनी चाहिए. इसके बजाय, जॉर्जेट, ऑर्गेना और कॉटन ब्लेंड जैसे हवादार कपड़ों का चयन करें. इन फैब्रिक के कई डिजाइन लहंगे आपको मार्केट में मिल जाएंगे. इसी तरह गर्मियों में ड्रीमी पेस्टल और फ्लोरल प्रिंट जैसे समरी शेड्स चुनें, ये आपको ठंडक देने का काम करते हैं. इसके अलावा, भारी कैनकन वाले लहंगे या ड्रेस पहनने से बचें, इसे आप पसीने से परेशान हो सकते हैं. स्टाइलिश दिखने के लिए मिरर वर्क और थ्रेड डिटेलिंग जैसे ट्रेंडी लहंगे और ब्लाउज पहने जा सकते हैं.
2. साड़ियों के साथ शान से लपेटें
चाहे आप किसी फॉर्मल प्रोग्राम में जा रहे हों या किसी अनौपचारिक समारोह में, साड़ियां कभी भी स्टाइल से बाहर नहीं जाती. दिल्ली में गर्मियों की शादी के लिए क्या पहनें, इस दुविधा का बेहतरीन जवाब हैं शिफॉन, कॉटन-सिल्क या लिनन की साड़ियां. हैवी साड़ियों के बजाय, लेमन येलो, मिंट ग्रीन, स्काई ब्लू और ब्लश पिंक जैसे वाइब्रेंट कल चुनें. अगर ब्लाउज के डिजाइन की बात करें तो हॉल्टर नेक, स्वीटहार्ट, वी-नेक ट्राई किए जा सकते हैं.

शरारा सेट भी दिल्ली की गर्मी की शादी में पहने जाने वाला शानदार आउटफिट है; Photo Credit: Pexels
3. फ्लोई शरारा सेट्स
शरारा सेट भी दिल्ली की गर्मी की शादी में पहने जाने वाला शानदार आउटफिट है. इसमें लूज-फिटिंग छोटी कुर्ती और फ्लोई शरारा बॉटमवेयर होता है, जो पूरे दिन आपको कम्फर्टेबल और कूल रखता है. कोशिश करें कि जॉर्जेट और मुसलिन जैसे फैब्रिक से बने शरारा सेट लें, इसपर सीक्विन्स और अन्य एम्बेलिशमेंट्स इसे वेडिंग-रेडी बनाते हैं.
मैचिंग ईयररिंग्स और स्मॉल क्लच आपके लुक को ट्रेंडिशनल और ट्रेंडी बना सकता है.
4. क्रॉप टॉप्स विद स्कर्ट्स
अगर आपको गर्मियों में लहंगा पहनना पसंद नहीं, तो क्रॉप टॉप और स्कर्ट भी शादी के लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं. सिंपल क्रॉप टॉप + एम्ब्रॉइडर्ड स्कर्ट आपके लुक को शानदार बना सकते हैं. इस आउटफिट की सबसे खास बात है इसकी वर्सेटिलिटी. दरअसल आप इसे आसानी से मिक्स एंड मैच करके पहन सकते हैं. इसके साथ लाइटवेट दुपट्टा और सिल्वर ज्वेलरी पहना न भूलें.
5. पेंट और कैप के साथ क्रॉप टॉप
गर्मी में हैवी दुपट्टे पहनने से हर कोई परहेज करता है. ऐसे में क्रॉप टॉप, हाई-वेस्ट पैंट्स और केप शानदार वेडिंग आउटफिट बनकर सामने आया है. मेहंदी, संगीत, हल्दी, और यहां तक कि कॉकटेल पार्टी के लिए भी इन्हें परफेक्ट आउटफिट कहा जा सकता है.
ये हैं बेहतरीन ऑप्शन
1. nilormy Embellished Stitched Lehenga & Crop Top
2. DD's creation Women Cotton Blend Kurta Pant Attached Dupatta Set
3. VENUSY Women Viscose Rayon Ethnic Top Skirt Set
4. VENUSY Women Viscose Rayon Ethnic Top Skirt Set
5. Youthnic Women Chanderi Kurta Sharara Dupatta Set
6. UFB Women Art Silk Kurta Sharara Dupatta Set
7. Sanganeri Hast Kala Printed, Blocked Printed, Self Design, Color Block, Striped
8. SRILOK Ready to Wear Woven Handloom Pure Cotton Saree
9. PURVAJA Self Design Semi Stitched Lehenga Choli
10. DISHWA FASHION Self Design Semi Stitched Lehenga Choli
दिल्ली में गर्मियों की शादी के लिए रेडी होने का मतलब है खुद को परेशान करना. इसके बजाय, सही कपड़े का मटेरियल चुनें, गर्मियों के लिए लाइट कलर के आउटफिट सेलेक्ट करें, पर ध्यान रहें ये कम्फर्टेबल भी होने चाहिए. ट्रेडिशनल लहंगा चोली से लेकर टॉप के साथ इंडो-वेस्टर्न स्कर्ट तक, ये आउटफिट आइडिया आपको हर वेडिंग फंक्शन में फैशनिस्टा की तरह रॉक करने में मदद कर सकते हैं.
अस्वीकरण: इस लेख में इस्तेमाल की गई फोटो केवल चित्रण के उद्देश्य से ली गई हैं. हो सकता है कि वे इस लेख में दिए गए प्रोडक्ट, कैटेगरी और ब्रांड का यह प्रतिनिधित्व न करें.