)
Budget digital body scale: हेल्थ को लेकर अब हम बेहद सजग हो चुके हैं. फिट और एक्टिव रहने के लिए हम जॉगिंग कर रहे हैं, एक्सरसाइज के लिए टाइम निकाल रहे हैं, जिम में घंटों पसीना बहा रहे हैं, पर इतना सब करने के बाद भी क्या मन मुताबिक रिजल्ट मिल पा रहा है? जवाब है नहीं. इसका कारण है सही Weighing Scale पर अपना वेट चेक न कर पाना.
आजकल मार्केट में स्मार्ट Scale आने लगे हैं, ये अब सिर्फ बाथरूम एक्सेसरी बनकर ही नहीं रह गए हैं, बल्कि अब ये बेहद काम आने वाले हेल्थ टूल बन चुके हैं. ये केवल आपका वेट ही नहीं बताते, बल्कि मसल गेन, वाटर लेवल और मेटाबॉलिक एज जैसी जरूरी चीजों को भी ट्रैक करते हैं.
यह भी देखें: गंदे हो गए हैं घर के पंखे, नहीं कर पा रहे हैं साफ, तो ये रहा समाधान
हम फिटनेस के प्रति जागरूक क्यों हो रहे हैं
हेल्दी लाइफस्टाइल की अहमियत अब पहले से ज्यादा बढ़ गई है. यही कारण है कि आजकल लोग फिटनेस को लेकर काफी सजग हो चुके हैं. स्ट्रेस, खराब खानपान और कम एक्टिव रहने के कारण हमारा शरीर कई स्वास्थ्य समस्याएं का घर बनता जा रहा है, जिससे लोग एक्सरसाइज, योग और बैलेंस डाइट को लेकर काफी एक्टिव हो गए हैं.
सोशल मीडिया और फिटनेस ट्रेंड्स ने भी लोगों को अपनी सेहत के प्रति सजग किया है. इसके अलावा लाइफस्टाइल डिजीज जैसे डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और ओबेसिटी से बचने के लिए भी लोग फिटनेस को प्राथमिकता देने लगे हैं.
क्यों बढ़ता है वजन | reason of increasing weight
वेट गेन होने के कई कारण होते हैं, जिनमें से प्रमुख कारण इस प्रकार हैं-
खराब खानपान
स्ट्रेस
हार्मोनल इंबैलेंस
फिजिकल एक्टिव न रहना
ज्यादा नमक लेना
हाई-कार्ब फूड्स लेना
वजन कम करने के लिए क्या करना चाहिए
- वजन कम करने के लिए सही डाइट, एक्सरसाइज और लाइफस्टाइल अपनाना जरूरी है.
- सबसे पहले, संतुलित आहार लें, जिसमें फाइबर, प्रोटीन और हेल्दी फैट शामिल हों. शुगर और प्रोसेस्ड फूड से बचें, क्योंकि ये वजन बढ़ाने में योगदान करते हैं.
- नियमित व्यायाम भी बेहद जरूरी है. कार्डियो एक्सरसाइज जैसे रनिंग, साइकलिंग और स्विमिंग कैलोरी बर्न करने में मदद करते हैं,
- योग और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग मेटाबॉलिज्म को बढ़ाते हैं. इसके अलावा, पर्याप्त नींद और तनाव कम करना.
अब आप सोच रहे होंगे कि इतना सब करने के बाद आपका वेट बैलेंस रहेगा, तो आप गलत सोच रहे हैं. इसके लिए आपके पास अच्छी क्वालिटी का वेट स्कैल भी होना चाहिए.
वेटिंग स्केल एक जरूरी हेल्थ टूल है, जो न सिर्फ वजन ट्रैक करने में आपकी मदद करता है, बल्कि फिटनेस और हेल्थ गोल्स को मैनेज भी करता है. हेल्थ को मॉनिटर करने के लिए भी ये बेहद फायदेमंद माना जाता है, खासकर अगर आप वजन घटाने, बढ़ाने या मेंटेन करने की कोशिश कर रहे हैं.
ये हैं ₹2000 में आने वाले Amazon के टॉप Weighing Scale
अगर आप भी इन Weighing Scale को खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो Amazon आपके लिए टॉप क्वालिटी के Weighing Scale लेकर आया है. मात्र ₹2000 में आने वाले ये वेट स्केल न केवल आपका वेट मॉनिटर करते हैं, बल्कि हेल्थ गोल्स को पूरा करने में भी आपकी मदद करते हैं. तो जनाब इंतजार न करें, अभी Amazon पर जाएं और ऑर्डर करना शुरू करें.