विज्ञापन

Shreya Chaudhry ने मचाया इंटरनेट पर धमाल, एक्‍ट्रेस को देख black tube gown को खरीदने की मच गई होड़

अमेजन प्राइम वीडियो की ओरिजिनल सीरीज 'बंदिश बैंडिट्स' (2020) के जरिए सभी का ध्‍यान अपनी ओर खींचने वाली Shreya Chaudhry एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. इस बार किसी वेब सीरीज के लिए नहीं, बल्कि एक फोटोशूट के लिए उनकी जमकर तारीफ हो रही है.

Shreya Chaudhry ने मचाया इंटरनेट पर धमाल, एक्‍ट्रेस को देख black tube gown को खरीदने की मच गई होड़
Shreya Chaudhry के फोटोशूट ने मचाया धमाल. फोटो: Instagram

अमेजन प्राइम वीडियो की ओरिजिनल सीरीज 'बंदिश बैंडिट्स' (2020) के जरिए सभी का ध्‍यान अपनी ओर खींचने वाली Shreya Chaudhry एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. इस बार किसी वेब सीरीज के लिए नहीं, बल्कि एक फोटोशूट के लिए उनकी जमकर तारीफ हो रही है.

दरअसल एक्‍ट्रेस ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर अपने एक फोटोशूट की तस्‍वीरें शेयर की हैं, जिन्‍हें फैस जमकर पसंद कर रहे हैं. अपने इस फोटोशूट में श्रेया चौधरी स्ट्रैपलेस ट्यूब ब्लैक गाउन में नजर आ रही हैं. इस बॉडी-हगिंग ब्लैक ड्रेस में Shreya Chaudhry को देखकर हर कोई उनकी तारीफ करता नजर आ रही है. न्‍यूड लिपस्टिक, लाइट मेकअप और ब्‍लैक आईलाइनर में एक्‍ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.

ये हैं Shreya Chaudhry को Latest photoshoot 

क्‍या आप भी एक्‍ट्रेस के इस स्‍टाइलिश लुक को ट्राई करना चाहती हैं, तो Amazon आपके लिए स्‍टाइलिश आउटफिट लेकर आया है. सिंपल पार्टी में ग्‍लैमर का तड़का लगाने के लिए ये ड्रेसेज बेहद शानदार रहने वाली हैं. आइए इनके बारे में आपको बताते हैं.

1. Aahwan Solid Simple Sleeveless Fish Tail Hem Backless Dress for Women's &Girl's 

ये सॉलिड हॉल्टर नेक बॉडीकॉन मिडी ड्रेस महिलाओं और लड़कियों के लिए एक स्टाइलिश और वर्सेटाइल आउटफिट का जा सकता है. प्रीमियम रिब्ड फ़ैब्रिक से बनी, यह ड्रेस आपको अट्रेक्टिव फिट देती है, जो आपके सिल्हूट को निखारती है और साथ ही आरामदायक भी बनाती है.

2.  Shasmi Girl's & Women's Solid A-Line dress

अगर आप एक ऐसी ड्रेस की तलाश कर रहे हैं, जो कम्‍फर्टेबल हो और स्‍टाइलिश भी लगे, तो ये आउटफिट आपके लिए ही बना है.

3.  Trymisfit Women's Ethnic Printed Maxi Sleeveless Strappy Boho Summer Outfit Western Maxi Casual Outfit Vacation Beach & Festive Outfit Flared

ट्राइमिसफिट का यह स्‍मूथ ब्‍लैक गाउन हाल्टर नेकलाइन और बॉडी-हगिंग फिट की विशेषता के साथ आता है, जो इवनिंग पार्टी और फंक्‍शन के लिए एलिगेंस देने का काम करता है.

4.  KATECLO Strapless Slim Fit Bodycon Casual Dinner Dress Women's & Girls'Women's & Girls

यह बॉडीकॉन ड्रेस स्लिम-फिट डिज़ाइन में आती है, जिससे अर्टेक्टिव और खूबसूरत सिल्हूट बनता है. यह उन महिलाओं के लिए बिल्कुल सही है जो फ़ैशन-फ़ॉरवर्ड स्टाइल पसंद करती हैं, यह आपके कर्व्स को उभारती है और साथ ही आरामदायक फिट भी देती है.

5. Porsorte - Women's Strapless Gown with Feather Details & Thigh-High Slit

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

फैदर डेकोरेशन और स्ट्रैपलेस स्टाइल इस ड्रेस को स्‍टाइलिश बनाने का काम कर रहे हैं. आपके कर्व्स को उभार देने और अट्रेक्टिव लुक देने के लिए इस ड्रेस को आपको कतई हाथ से जाने नहीं देना चाहिए.

Shreya Chaudhry को जितना फिल्‍म में पसंद किया गया था, उतना ही उनके फोटोशूट को भी पसंद किया जा रहा है. एक्‍ट्रेस को देखकर हर कोई उनके स्‍टाइल को अपनाने को बेताब नजर आ रहा है, ऐसे में Amazon की ये ड्रेसेज आपके लुक को एलिगेंस देने के लिए आ चुकी हैं. देर न करें आज ही ऑर्डर कर दें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com