विज्ञापन

Satin Shirts से दें अपने आउटफिट को क्‍लासी लुक, 581 रुपए में आज ही कर दें ऑर्डर

साटिन शर्ट सिर्फ वॉर्डरोब को शानदार बनाने जरिया नहीं है, बल्कि ये स्टाइल और एलिगेंस देने के लिए बनी हैं. प्रोफेशनलिज्म को बनाए रखने के लिए इन्हें अपने ऑफिस लुक में जरूर शामिल करें.

Satin Shirts से दें अपने आउटफिट को क्‍लासी लुक, 581 रुपए में आज ही कर दें ऑर्डर
Myntra से खरीदें सस्‍ती साटिन शर्ट

वर्कवियर की बात करें तो, प्रोफेशनल दिखने और अपने पसर्नल स्टाइल को जाहिर करने के बीच बैलेंस बनाना कभी-कभी मुश्किल हो सकता है. ऐसे में साटिन शर्ट आपकी मदद कर सकती है - यह एक टाइमलेस आउटफिट है जो शानदार एलिगेंस के साथ स्‍टाइल भी आपको देता है. यह वॉर्डरोब का हीरो किसी भी आउटफिट को आसानी से अपग्रेड कर देता है, जो कंफर्ट और क्लास का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है.

चाहे आप बोर्डरूम प्रेज़ेंटेशन दे रहे हों या कैज़ुअल फ्राइडे की मीटिंग अटेंड कर रहे हों, साटिन शर्ट ऑफिस के ग्लैमर को बिना ज्यादा ओवरड्रेस हुए परफेक्ट बनाती है. ऐसे में Myntra लेकर आया है इस शानदार आउटफिट के ढेरों आप्‍शन. आइए डालते हैं इनपर नजर.

1. KLOTTHE Spread Collar Satin Formal Shirt

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

2. J White by Vmart Men Floral Printed Opaque Formal Shirt

3. J White by Vmart Men Geometric Printed Opaque Formal Shirt

4. FILO HEVIS Classic Spread Collar Satin Formal Shirt

5. Banana Club Men Classic Slim Fit Wrinkle Free Satin Shirt

6. Peregrine by Pantaloons Slim Fit Opaque Formal Shirt

7. DEZANO New Floral Printed Satin Formal Shirt

8. Canary London Men Smart Spread Collar Solid Satin Slim Fit Formal Shirt

साटिन शर्ट यह साबित करती हैं कि फैशन और एफिशिएंसी कैसे एक साथ बैलेंस हो सकते हैं. इसका स्‍टाइल, शान और आरामदायक होता है. इनके आकर्षण को अपनाकर, कलर्स और टेक्सचर के साथ एक्‍सपेरिमेंट करके और इन्हें क्रिएटिव तरीके से स्टाइल करके आप अपने ऑफिस लुक को निखार सकते हैं. तो क्यों न साटिन को अपने ऑफिस आउटफिट का हिस्‍सा बनाएं? देर न करें, तुरंत Myntra पर जाएं और अपना फेवरेट आउटफिट ऑर्डर करें.

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com