)
गर्मियां इन दिनों चरम पर है, सूरज की तेज किरणों और धूप की तपिश से स्किन टैन होने लगी है. ऐसे हमें सबसे ज्यादा जरूरत होती है अच्छी क्वालिटी के Sunscreen की. ये सूरज की हानिकारक अल्ट्रावायलेट (UV) किरणों से बचाव करता है. यह त्वचा को सनबर्न, टैनिंग, समय से पहले उम्र बढ़ने और यहां तक कि स्किन कैंसर से भी बचा सकता है. Sunscreen में मौजूद SPF (सन प्रोटेक्शन फैक्टर) यह दर्शाता है कि वह कितनी देर तक UV किरणों से सुरक्षा प्रदान करेगा. उदाहरण के लिए, SPF 30 वाला Sunscreen लगभग 96.7% UVB किरणों को ब्लॉक करता है.
ऐसे में हम अकसर Sunscreen खरीदने को लेकर कशमकश में रहते हैं, कि कौन-सा ब्रांड हमारे लिए बेस्ट रहने वाला है और स्किन की सुरक्षा देने वाला है. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, Amazon के टॉप ब्रांड के Sunscreen, जो आपकी जेब पर भी एक्स्ट्रा बोझ भी नहीं डालने वाले हैं.
ये हैं Top Branded Sunscreen
1. Himalaya Herbals Protective Sunscreen Lotion, 100ml
ये प्रोटेक्टिव सनस्क्रीन लोशन एक डबल-एक्शन फ़ॉर्मूलेशन के साथ आता है, जो हानिकारक UV किरणों से बचाता है, और साथ ही, स्किन को नरिश भी रखता है. ये स्किन को UVA और UVB किरणों से बचाता है, इसमें सिनाब्लॉक शामिल है.
2. Garnier Super UV Invisible Serum Sunscreen
गार्नियर का ये सीरम सनस्क्रीन त्वचा में आसानी से समा जाता है, हवा की तरह लाइट लगता है, और स्किन पर पैच नहीं बनने देता. ये एयर लॉक तकनीक और विटामिन सी से ऑपरेट होता है.
3. POND'S Sun Miracle SPF 55 PA+++ Light Sunscreen
SPF और NIACINAMIDE-C Serum की शक्ति वाला ये सनस्क्रीम यूवीए यूवीबी सूर्य की किरणों का 97% ब्लॉक करता है. ये स्किन पर पड़े काले धब्बे और टैन को हल्का करता है. ये ऑयल फ्री है, जिससे गर्मी में इसे लगाने के बाद अधिक पसीना नहीं आता.
4. Lakme Sun Expert Tinted Sunscreen 50 SPF, 50 g
स्किन को नेचुरल फिनिश देते हुए यह सनस्क्रमी एसपीएफ़ 50 सनबर्न पैदा करने वाली 97% यूवीबी किरणों से बचाता है और पीए+++ यूवीए किरणों से बचाता है. ये स्किन पर काफी लाइट और चिपचिपा नहीं लगता और इवन टोन देता है.
5. Mamaearth Vitamin C Daily Glow Sunscreen
ये डेली आपकी स्किन को सेफ रखता है. SPF 50 और PA+++ के साथ, यह सनस्क्रीन हानिकारक UVA और UVB किरणों से पूरी सुरक्षा देता है. विटामिन C के गुणों से भरपूर, यह सनस्क्रीन त्वचा को चमकदार बनाता है और इसकी नेचुरल शाइन को बरकरार रखता है.
इसे लगाने का सही तरीका है बाहर जाने से 15–30 मिनट पहले लगाएं और हर 2–3 घंटे में दोबारा लगाएं, खासकर अगर आप पसीना कर रहे हों या तैराकी कर रहे हों. अब देर न करें, Amazon पर जाएं, और इन बजट फ्रेंडली Sunscreen को आज ही ऑर्डर कर दें.