)
Premium rain umbrella: मानसून में सही छतरी चुनना उतना ही जरूरी है जितना वॉटरप्रूफ जूते, बैग खरीदना. वरना मॉनसून में स्टाइल और सुविधा दोनों मिलना एक साथ थोड़ा मुश्किल हो जाता है. मानसून में छतरी हमें सबसे ज्यादा याद आने लगती है, लेकिन यही छतरी हमारे लिए तब मुसीबत बन जाती है, जब इसका हैंडल खराब हो, ये पानी सोख न पा रही हो, या बार-बार मुड़ने के चलते खराब हो रही हो. यही समय होता है, इसे अपडेट करने का. अगर आप भी अपनी पुरानी छतरी को लेटेस्ट मॉडल के साथ अपग्रेड करना चाहते हैं, तो Amazon आपके लिए शानदार ऑप्शन लेकर आया है. यहां से आप बजट में ड्यूरेबल छतरी खरीद सकते हैं.
लेकिन सबसे पहले ये जानना जरूरी है कि Umbrella खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि इस मॉनसून आप जमकर बारिश का मजा ले सकें. आइए बताते हैं.
विंडप्रूफ डिजाइन: बारिश के दौरान हवा तेज होने लगती है, ऐसे में आपने देखा होगा कि अकसर छतरी पलटने लगती है, इससे बचने के लिए डबल-कैनोपी या वेंटेड डिजाइन खरीदने पर विचार करें. ये छतरियां हवा को पास होने देती हैं और लंबे समय तक आपका साथ निभाती हैं.
ऑटो ओपन/क्लोज फीचर: भले ही आप वर्किंग हों या नॉन वर्किंग, जब हाथों में बैग हो या बारिश अचानक शुरू हो जाए, तब ऐसी छतरी सबसे ज्यादा आराम देती है, जो एक टच पर ओपन हो जाए, ऐसे मे ऑटो ओपन और क्लोज फीचर आपको आराम दे सकता है.
कॉम्पैक्ट और फोल्डेबल: अगर आप ट्रैवल करते हैं या ऑफिस जाते हैं, तो ऐसी छतरी लें, जो आपके बैग में आराम से आ सके, और अधिक स्पेस भी न ले. ऐसे में 3-फोल्ड या मिनी छतरियां काफी बेहतर रहती हैं.
वॉटर-रेपेलेंट फैब्रिक: ऐसी छतरी लेने पर विचार करें, जिनका स्टफ पॉलीएस्टर या पोंजी फैब्रिक से बना हो. दरअसलये स्टफ जल्दी सूखता है और लंबे समय तक खराब भी नहीं होता है.
UV प्रोटेक्शन: अब ऐसा नहीं है कि हमेशा मॉनसून ही चलता रहेगा, मानसून और धूप दोनों ही आती और जाती रहेंगी, ऐसे में अगर आप धूप और बारिश दोनों से बचना चाहते हैं, तो UV कोटेड छतरी लें. ये आपकी धूप और बारिश दोनों से बचाती हैं.
ये हैं Amazon पर मौजूद Umbrella
बारिश में एक अच्छी छतरी वह है जो सोलिड फ्रेम और रिब्स के साथ, वॉटरप्रूफ और टिकाऊ कपड़े से बनी हो. इसका साइज ऐसा होना चाहिए जो आपको आराम दे, बैग में आराम से आ सके. अब अगर आप सोच रहे हैं कि इसके लिए आपके जेब खाली होने वाली है, तो परेशान न हों, Amazon आपके लिए हाई क्वालिटी छतरी लेकर आया है.