विज्ञापन

डेट पर जाना है, नहीं समझ आ रहा क्‍या पहनें, तो ये कलेक्‍शन आपके लिए ही है

डेट पर पहनने के लिए ऐसा आउटफिट सेलेक्‍ट करना चाहिए, जो आपके व्यक्तित्व को निखारे और आपको आत्मविश्वास दे.

डेट पर जाना है, नहीं समझ आ रहा क्‍या पहनें, तो ये कलेक्‍शन आपके लिए ही है

डेट पर जाने से पहले सही आउटफिट सेलेक्‍ट करना सबसे मुश्किल काम होता है. आप चाहते हैं कि आप स्टाइलिश दिखें, कम्फर्टेबल फील करें और सबसे बढ़ी बात कॉन्फिडेंड रहें, ये सोच-सोचकर टेंशन होने लगती है. पर अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, हम आपके लिए शानदार कलेक्‍शन लेकर आए हैं, ये न केवल आपकी पर्सनालिटी को निखारने का काम करेंगे, बल्कि आपके इस स्‍पेशल डे को यादगार बना देंगे.

डेट पर पहनने के लिए ऐसा आउटफिट सेलेक्‍ट करना चाहिए, जो आपके व्यक्तित्व को निखारे और आपको आत्मविश्वास दे. अगर आप मॉडर्न और ट्रेडिशनल का फ्यूजन चाहती हैं, तो शर्ट और स्कर्ट का को-ऑर्ड सेट एक बेहतरीन ऑप्‍शन बन सकते हैं. 

लाइट कलर की शर्ट के साथ फ्लोरल या प्रिंटेड स्कर्ट पहनें, और लुक को पूरा करने के लिए बेल्ट, झुमके और हील्स या फ्लैट्स का इस्तेमाल करें. पर ध्‍यान रहे, खुद को ओवर एक्‍ससराइज भी नहीं करना है.

अगर मौसम थोड़ा रोमांटिक है, जैसे बारिश का मौसम, तो फ्लोरल मिडी ड्रेस, बॉडीकॉन ड्रेस, या को-ऑर्ड सेट ट्राई करें. ये आउटफिट्स न सिर्फ ट्रेंडी हैं बल्कि आरामदायक भी हैं. बालों में हल्का कर्ल और लाइट मेकअप आपके लुक को और भी खास बना देगा3.

आप चाहें तो डेनिम शॉर्ट्स और टैंक टॉप या ओवरसाइज शर्ट के साथ ब्रालेट भी पहन सकती हैं अगर डेट कैजुअल है और आप कूल लुक चाहती हैं.

आप जो भी आउटफिट सेलेक्‍ट कर रही हैं, उसे मौसम को ध्‍यान में रखकर ही चुनें. ऐसा आउटफिट जो आपको चुभे, टाइट हो,या आराम न दे रहा हो, उसे डेट पर पहनने से बचें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ये है Amazon पर मौजूद शानदार ड्रेसेज

आप जो भी पहनें, उसमें आरामदायक महसूस करना सबसे ज़रूरी है. अगर आप असहज महसूस करेंगे, तो यह आपके आत्मविश्वास पर असर डालेगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com