)
Formal shoes for men: फॉर्मल शूज आपके आउटफिट की वाइब को बदलने और बनाने का काम करती है, उसमें स्पेशल मैजिक होता है, जो आपके लुक में चार-चांद लगा देता है. बोर्डरूम से लेकर वेडिंग तक, डेली यूज से लेकर ऑफिस वियर तक, परफेक्ट शूज आपको कॉन्फिडेंस और स्टाइल दोनों देते हैं. एक व्यक्ति के शूज अकसर उनके स्टाइल को बयां करते हैं, यही कारण है कि यह आपके लुक का जरूरी हिस्सा बन जाते हैं. यह सिर्फ कर्म्फट या ट्रेडिशन तक सीमित नहीं होते, ये दूसरों पर आपका प्रभाव डालने से जुड़े होते हैं. लेकिन परेशानी तब आती है जब हमें मार्केट में मौजूद ढेरों कलेक्शन के बीच अपने लिए बेस्ट फॉर्मल शूज तलाश करने होते हैं? लोफ़र्स या ऑक्सफ़ोर्ड? ब्लैक या ब्राउन? लेदर या Oxford? फॉर्मल फुटवियर की दुनिया जितनी मजेदार है उतनी ही मुश्किल भी, लेकिन चिंता न करें, आपकी मदद के लिए हम हैं न.
यह भी देखें: Amazon sale में मिल रहा है Earring पर जैकपॉट ऑफर, 1 के रेट में दो इयररिंग पाने का ये है शानदार मौका
हमने आपके लिए Amazon पर मौजूद Bata, Red Chief, Liberty, Allen Cooper से लेकर Hush Puppies तक के फॉर्मल शूज़ की एक लिस्ट तैयार की है, जो आपको बोल्ड स्टेटमेंट बनाने में यकीनन मदद करने वाली है. लेकिन इससे पहले आइए आपको बताते हैं, कि आपका शूज का सेलेक्शन किन बातों के आधार पर करना चाहिए.
1. स्टाइल पर दें ध्यान
Formal Shoes सेलेक्ट करते टाइम सबसे पहले उनके स्टाइल और कर्म्फट पर ध्यान दें. Oxford शूज़ काफी क्लासिक और प्रोफेशनल लुक देने के लिए तैयार किए जाते हैं, जबकि ब्रोग्स थोड़े स्टाइलिश और वर्सेटाइल माने जाते हैं. मोंक स्ट्रैप शूज उन लोगों के लिए बेस्ट रहते हैं, जो अपने आउटफिट में फैशन-फॉरवर्ड टच लाना पसंद करते हैं.
2. कलर को न करें इग्नोर
Formal Shoes सेलेक्ट करते समय इसके कलर को इग्नोर न करें. ब्लैक ऑक्सफ़ोर्ड या Derby Shoes शादी, पार्टी या कॉर्पोरेट डिनर जैसे फॉर्मल फंग्शन के लिए बेस्ट च्वाइस माने जाते हैं. वहीं ब्राउन और टैन कलर के Shoes सेमी फॉर्मल इवेंट जैसे कि कैज़ुअल ऑफिस डे या इवनिंग सैर के लिए परफेक्ट माने जाते हैं.
3. फिटिंग और कर्म्फट
Formal Shoes में अकसर सही फिटिंग और कर्म्फट बेहद महत्वपूर्ण होते है. ज्यादा टाइट या लूज Shoes पहनने से कॉन्फिडेंस कम होने लगता है, साथ इनसे चलते समय भी आपको परेशानी होती है. इससे बचने के लिए हमेशा हाई-क्वालिटी लेदर के Formal Shoes चुनें, जो न केवल ड्यूरेबल होते है बल्कि लंबे समय तक आपका साथ निभाते हैं.
सुनिश्चित करें कि आपको अपने जूते का साइज और लेंथ पता हो. अलग-अलग ब्रांड के शूज का साइज थोड़ा अलग हो सकता है, इसलिए खरीदने से पहले शूज ट्राई जरूर करें. शूज पहनकर 3-4 कदम चलकर देखें, इससे आप समझ पाएंगे कि ये आपके लिए कितने कर्म्फटेबल होने वाले हैं. अगर ये किसी भी तरह से ठीक नहीं लगते हैं, तो तुरंत दूसरा पेयर का रूख करें.
4. शूज की देखभाल करें
अपने कपड़ों की तरह शूज की भी केयर करने से ये लंबे समय तक नई शाइन और क्वालिटी बनाए रख सकते हैं. हर हफ्ते लेदर पोलिश करें, जिससे इनकी शाइन बनी रहती है. इसके अलावा, शू ट्री यूज करें, ताकि Shoes अपनी शेप बनाए रखें और जल्दी खराब न हों.
अपने शूज को सॉफ्ट ब्रश से साफ करें. अगर लेदर के शूज हैं, तो जेंटल क्लीनर यूज करें, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि इनका स्टफ सॉफ्ट ही है. पॉलिश की गई फिनिश के लिए, अच्छी क्वालिटी की शू क्रीम या वैक्स यूज की जा सकती है.
5. एक्सेसरीज
आउटफिट और शूज के अलावा सही बेल्ट और वॉच आपके लुक को और भी शानदार बना सकते हैं. अगर आपके Shoes में मेटल बकल लगा हुआ है, तो उसे वॉच के मेटल के साथ मैच करने से आप एक स्मार्ट और सिंक्रोनाइज़ लुक पा सकते हैं. इसके अलावा, अगर आप बिज़नेस मीटिंग या खास इवेंट में जा रहे हैं, तो एक स्टाइलिश ब्रिफकेस या सूट जोड़ना अच्छा रहेगा.
हालांकि, मैचिंग के मामले में शूज पर बहुत अधिक डिपेंड नहीं हुआ जा सकता. अगर आप पैटर्न या टेक्सचर शूज पहन रहे हैं, तो आप इन्हें सिंपल बेल्ट के साथ यूज कर सकते हैं.
6. इवेंट के अनुसार चुनें
हर मौके के पर कॉमन शूज पहनना आपके लुक को बिगाड़ सकता है. ऐसे में अलग-अलग तरह के फॉर्मल शूज ट्राई करते रहें-
- ऑफिस मीटिंग – Oxford या Derby शूज़
- वेडिंग या पार्टी – मोंक स्ट्रैप या लॉफर्स
- बिज़नेस कैज़ुअल – क्लासी ब्रोग्स या टैन शूज़
7. आत्मविश्वास के साथ पहनें
कभी-कभी हम कुछ खास तरह के शूज ले तो आते हैं पर उन्हें पहनने को लेकर कॉन्फिडेंड नहीं हो पाते. ऐसे में आप अपने Formal Shoes को कैर्री करने में सहज हैं, तो आपका पूरा लुक इफेक्टिव लग सकता है. सही शूज पहनकर आप शानदार स्टाइल स्टेटमेंट बना सकते हैं और हर मौके पर बेहतरीन इंप्रेशन छोड़ सकते हैं.
Amazon पर मौजूद हैं ये शूज, बना लें इन्हें अपना
1. Bata Men's Slip-on Loafer
2. Bata Men's BOSS-Grip Formal Shoes
3. Red Chief Genuine Leather Classic Slip On
4. Liberty Fortune HOL-125E Lacing Brogue Shoes for Men with PU Sole
5. FAUSTO Men's Formal Office Work Lace-Up Derby Shoes
6. Allen Cooper Genuine Premium Leather Luxury Business Formals Shoes for Men
7. FAUSTO Men's Formal Lace Up Oxford Shoes for Office
8. Red Chief Genuine Leather Derby Lace Up
9. Monte Carlo Men's Solid Lace Up Genuine Leather Derby Shoes
10. Hush Puppies Men's Leather Formal Shoe
शानदार Formal लुक सिर्फ सही Shoes चुनने का नाम नहीं है, बल्कि यह उन छोटी मगर अहम डिटेल्स पर निर्भर करता है जो आपके पूरे आउटफिट को निखारती हैं. चाहे आप किसी फॉर्मल गेदरिंग में क्लासिक ब्लैक ऑक्सफोर्ड पहनें या अपने Shoes को पूरी तरह से पॉलिश करें, इन छोटे लेकिन अहम फैक्टर्स से आपका स्टाइल और अधिक प्रभावशाली बनता है.
जब भी आप अगली बार Formal Shoes चुनें, तो इन टिप्स को ध्यान में रखें और सुनिश्चित करें कि आपके फुटवियर खुद आपके स्टाइल की कहानी बयां करें. तो देर क्यों करनी, फौरन Amazon पर जाएं, और अपने लिए बेस्ट शूज ऑर्डर कर दें.