)
मानसून का मौसम भले ही गर्मी से राहत देने के लिए आता है, लेकिन यह अपने साथ स्किन के लिए कई चुनौतियां भी लेकर आता है. इस दौरान हवा में नमी बढ़ने से बैक्टीरिया और फंगल इन्फेक्शन का खतरा काफी बढ़ जाता है, जिससे अकसर हमें पिंपल्स, रैशेज जैसी समस्याएं होने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में अपनी स्किन को हेल्दी और शाइनी बनाए रखना काफी मुश्किल हो जाता है. पर अब Amazon के साथ आपकी टेंशन खत्म होने वाली है, जी हां, ये अपने साथ Body Lotion, Face Wash, Moisturizer लेकर आया है, जो मॉनसून के दौरान भी आपकी स्किन को कूलिंग इफेक्ट दे सकते हैं.
Monsoon Umbrella: बारिश की हर बूंद से बचाने के लिए बनी हैं ये दमदार छतरियां
मानसून के दौरान स्किन की जेंटल क्लींजिंग करें. इसमें माइल्ड फेसवॉश से दिन में 2 बार चेहरा धोएं ताकि पसीना, धूल और ऑयल स्किन से हटे और पोर्स क्लॉग न हों और स्किन फ्रेश बनी रहे.
स्किन केयर रूटिन के दौरान लाइट मॉइस्चराइजर यूज करें. दरअसल स्किन को मॉइश्चराइज के बावजूद हाइड्रेशन की जरूरत होती है. वॉटर-बेस्ड या जेल मॉइस्चराइजर चुनें, जो चिपचिपा न हो.
बारिश होने के मतलब ये नहीं है कि अब UV किरणें आपकी स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाएगी. याद रखें कि बादलों के पीछे भी UV किरणें एक्टिव रहती हैं. इस दौरान ब्रॉड-स्पेक्ट्रम SPF 30+ सनस्क्रीन जरूर लगाएं.
हफ्ते में 1-2 बार स्किन को एक्सफोलिएट करना कतई न भूलें.करें डेड स्किन हटाने के लिए जेंटल स्क्रब या AHA/BHA सीरम का इस्तेमाल करें, ताकि स्किन फ्रेश और क्लियर दिखे.
टोनर का इस्तेमाल करें हाइड्रेटिंग या पोर-टाइटनिंग टोनर स्किन को बैलेंस करता है और एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करता है.
मिनिमल मेकअप अपनाएं. हेवी मेकअप मानसून में स्किन पर चिपचिप लग सकता है. इस दौरान लाइटवेट, नॉन-कॉमेडोजेनिक प्रोडक्ट्स आपकी स्किन को सेफ रखते हैं, खूबसूरती देते हैं.
मानसून में फंगल इंफेक्शन की समस्या सबसे आम होती है. इससे बचने के लिए स्किन को ड्राई रखने की कोशिश करें. आप चाहें तो मार्केट में मौजूद एंटी-फंगल पाउडर या क्रीम का इस्तेमाल करके स्किन को स्टाइल दे सकते हैं.
अगर आप स्किन को मानसून की आम सम्स्याओं से बचाना चाहते हैं, तो Amazon के ये प्रोडक्ट आपके काम आ सकते हैं-
Monsoon अपने साथ खुशियां और कुछ तरह के गम भी लेकर आता है. ऐसे में ये जरूरी हो जाता है, कि आप अपनी स्किन को एक्स्ट्रा सपोर्ट देने की तैयारी शुरू कर दें. तो अब देर न करें, आज ही Amazon पर जाएं, और शापिंग शुरू कर दें.