विज्ञापन

अब सूरज की किरणें भी करेंगी सलाम, जब ये Sunscreens होंगे आपके साथ

Aamzon आपके लिए ऐसे सनस्‍क्रीन लेकर आया है, जो न केवल सनबर्न से बचाते हैं, बल्कि फाइन लाइन्‍स और दाग-धब्‍बों से भी स्किन को बचाने का काम करते हैं.

अब सूरज की किरणें भी करेंगी सलाम, जब ये Sunscreens होंगे आपके साथ
सनस्‍क्रीन का फायदा उठाने के लिए तैयार हो जाएं. फाेटो: Unsplash

समर के दौरान तेज धूप का सबसे ज्‍यादा असर आपकी स्किन पर पड़ता है. सूरज की किरणें त्वचा में कोलेजन को नुकसान पहुंचाती हैं, जिससे समय से पहले रिंकल्‍स और फाइन लाइन्स स्किन पर नजर आने लगती हैं. ऐसे में सनस्क्रीन इन लक्षणों को रोकने में मददगार होता है. यह स्किन को धूप से झुलसने और काला पड़ने से बचाता है, जिससे त्वचा का रंग एक समान बना रहता है. अब चूंकि गर्मी जोरों पर है, ऐसे में क्‍यों न अच्‍छी क्‍वालिटी का सनस्‍क्रीन मंगाया जाए. 


हम आपके लिए बजट फ्रेंडली सनस्‍क्रीन लेकर आए हैं, Amazon पर उपलब्‍ध ये सनस्‍क्रीन आपकी स्किन पर बेहतर तरीके से काम करते हैं. 


ये हैं Amazon पर उपलब्‍ध बेस्‍ट सनस्‍क्रीन | Best sunscreens available on Amazon

1.  The Derma Co 1% Hyaluronic Sunscreen Aqua Gel SPF 50 PA++++

इस सनस्क्रीन में SPF50 1% हयालूरोनिक सनस्क्रीन एक्वा जेल PA++++ शामिल है. इसे हयालूरोनिक एसिड और विटामिन E के प्रभावी कॉम्बिनेशन से तैयार किया गया है, जो सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाता है, साथ ही फाइन लाइन्‍स और रिंकल्‍स को कम करता है और आपकी स्किन को सॉफ्ट बनाता है.
 

2. Deconstruct Face Gel Sunscreen SPF 50 + and PA+++

यह SPF 50+ सनस्क्रीन, जिसकी बनावट बहुत लाइट है, स्किन पर जल्दी एब्‍जॉर्ब हो जाता है और व्‍हाइट दाग नहीं छोड़ता. इतना ही नहीं ये 8 घंटे तक स्किन पर बनी रहती है.

3. Aqualogica All Glow+ Dewy Sunscreen

पपीते और विटामिन सी के गुणों से भरपूर ये सनस्‍क्रीन आपकी स्किन पर बेहतर तरीके से काम करता है.इतना ही नहीं ये स्किन को हाइड्रेट करने का काम करता है.

4. Dr. Sheth's Ceramide & Vitamin C Sunscreen

ये सनस्‍क्रीन आपकी स्किन को सनबर्न से बचाता है. इसके फॉर्मूला में मौजूद सेरामाइड्स स्किन की सुरक्षा को मजबूत करते हैं, जिससे त्वचा में पिगमेंटेशन और डैमेज की संभावना कम हो जाती है.

5. WishCare Invisible Gel Sunscreen/strong>
 

यह सनस्क्रीन बॉडी लोशन हानिकारक सूर्य की किरणों के लिए एकदम सही फ़िल्टर है जो आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाती हैं. यह जलन पैदा नहीं करता और ब्रॉड स्पेक्ट्रम, UVA और UVB सुरक्षा देने का दम रखता है. यह आपकी स्किन के लिए एक एंटी-ऑक्सीडेंट के रूप में काम करते हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सनस्क्रीन बॉडी लोशन एक प्रोडक्‍ट होता है जो आपकी त्वचा को सूरज की हानिकारक पराबैंगनी (UV) किरणों से बचाने के साथ-साथ उसे मॉइस्चराइज करने भी काम करता है. यह लोशन आपकी स्किन को सेफ रखने का काम करता है , जो सनबर्न, टैनिंग और त्वचा को लंबे समय में होने वाले नुकसान से बचाता है. तो अब देर न करें, Amazon पर जाएं और इन बेहतरीन सनस्‍क्रीन का फायदा उठाने के लिए तैयार हो जाएं.

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com