विज्ञापन

न खाने का टेस्‍ट होगा कम, न वेट बढ़ने की होगी टेंशन, जमकर इस्‍तेमाल करें ये टॉप क्‍वालिटी कुकिंग ऑयल.

Budget Friendly Cooking oils: त्‍योहारों के दौरान रोज-रोज टेस्टी खाना बनाना होता है. ऐसे में मार्केट में महंगे होते ऑयल हमारी जेब पर एक्‍स्‍ट्रा बोझ डालने का काम करते हैं. लेकिन अब हम आपके लिए बजट फ्रेंडली कुकिंग ऑयल लेकर आए हैं. टॉप ब्रांड और रेटिंग के ये कुकिंग ऑयल खाना बनाने से लेकर मिठाई तक के लिए बेस्ट कहे जा सकते हैं.

न खाने का टेस्‍ट होगा कम, न वेट बढ़ने की होगी टेंशन, जमकर इस्‍तेमाल करें ये टॉप क्‍वालिटी कुकिंग ऑयल.
ये हैं टॉप ब्रांड के कुकिंग ऑयल. फोटो: Pexels

Budget Friendly Cooking oils: त्‍योहार आने वाले हैं और इस दौरान हमारे आउटफिट, होम इंटीरियर और मेकअप के साथ-साथ एक चीज और है, जो बेहद मायने रखती है वो है मेहमानों के लिए टेस्‍टी पकवान बनाना. फेस्टिवल के दौरान सभी के घरों में मेहमानों का आना-जाना होता रहता है. कभी हम किसी के घर जाते हैं, कभी कोई हमारे घर आता है. लेकिन परेशानी तब होती है, जब उनके लिए रोज-रोज खाना बनाना होता है. इसका कारण है महंगे कुकिंग ऑयल. त्‍योहारों के दौरान वैसे ही हर किसी का बजट हिलता है, ऐसे में मार्केट में महंगे होते ऑयल हमारी जेब पर एक्‍स्‍ट्रा बोझ डालने का काम करते हैं.

आज हम आपकी परेशानी को हल करने के लिए बजट फ्रेंडली कुकिंग ऑयल लेकर आए हैं. टॉप ब्रांड और रेटिंग के इन कुकिंग ऑयल से बना खाना और मिठाई जब आप अपने मेहमानों के सामने सर्व करेंगे, तो कोई भी आपसे इंप्रेस हुए बिना नहीं रह पाएगा. 

Cooking oil

Features

Rating

Price

Saffola Active Refined Cooking Oil

5 L, 365 दिनों तक स्टोर कर सकते हैं 

4.5

₹827

FORTUNE Soya health refined Soyabean Oil

सेहत के लिए फायदेमंद, पकवान बने स्वादिष्ट 

4.4

₹1,020

NAKODA Refined Rice Bran Oil

कोलेस्ट्रॉल कम करता है, ह्रदय रोग से बचाव करता है 

4.3

₹874

NAKODA 100% Edible/Mustard Oil

बेस्ट क्वालिटी सीड, हेल्थ बेनिफिशियल 

4.3

₹1,050

Unifibe Extra Virgin Cold Pressed Coconut Oil

शुद्ध नारियल तेल, वेइट गेन नहीं करता है  
 

4.6

₹1,250

ये हैं टॉप ब्रांड के कुकिंग ऑयल | Cooking oil For festival

1. Saffola Active Refined Cooking Oil Rice Bran & Soyabean Blended Oil Can

फेस्टिवल के दौरान अपने वेट को कंट्रोल करने के लिए ये ऑयल बेहद फायदेमंद है. यह तेल LOSORB तकनीक, डबल बीज टेक्‍नीक और एंटी-ऑक्सीडेंट के लाभों को मिलाकर बनाया गया है.

फायदे:

  • LOSORB तकनीक से बना
  • विटामिन A और D से भरपूर
  • हड्डियों को मजबूती देता है
  • आसानी से डाइजेस्‍ट हो जाता है

2. FORTUNE Soya health refined Soyabean Oil Can

विटामिन ए और विटामिन डी से फोर्टिफाइड ये ऑयल इम्‍यूनिटी को बढ़ावा देने में मदद करता है, फॉर्च्यून सोया हेल्थ ऑयल में PUFA होता है, जो कोलेस्ट्रॉल के लेवल को भी कम करता है.

फायदे: 

  • हड्डियां मजबूत और दिल भी हेल्‍दी रखता है
  • विटामिन A और विटामिन D युक्‍त
  • ओमेगा 3 से भरपूर - हृदय को स्वस्थ रखने में मदद करता है
  • कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कंट्रोल करता है

3. NAKODA Refined Rice Bran Oil Can

खाना पकाने, बैड कोलेस्ट्रॉल, फैट और लिपिड को कम करने और गुड कोलेस्ट्रॉल के लेवल को बढ़ाने के लिए ये ऑयल आपके बेहद काम आने वाला है. बेहतरीन राइस ब्रान से बना, यह तेल एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और आवश्यक फैटी एसिड से भरपूर है


फायदे: 

  • कोलेस्ट्रॉल-फ्री है
  • फैट और लिपिड को कम करता है
  • हार्ट फ्रेडली
  • स्किन के लिए फायदेमंद
  • इम्‍यूनिटी को बढ़ाता है

4. NAKODA 100% Edible/Mustard Oil Kacchi Ghani

अगर आप सरसों का तेल अधिक पसंद करते हैं, तो ये ऑयल आपके लिए ही बना है. हाई क्‍वालिटी सरसों के बीजों से बना ये ऑयल खाने के स्‍वाद को बेहतर बनाता है.

फायदे: 

  • रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है
  • ज्‍वाइंट को हेल्‍दी रखता है
  • लंबी शेल्फ लाइफ
  • विटामिन A और विटामिन D युक्‍त

5. Unifibe Extra Virgin Cold Pressed Coconut Oil for Cooking

खाना पकाना से लेकर बेकिंग, मॉइस्चराइज़र तक ये ऑयल अपने साथ कई तरह के स्‍वास्‍थ्‍य लाभ लेकर आता है. ये एक्स्ट्रा वर्जिन ऑयल इसे नारियल के दूध से तैयार किया गया है. 

फायदे:

  • त्वचा को मॉइस्चराइज़ करता 
  • नेचुरल जीवाणुरोधी और एंटिफंगल नेचर 
  • एनर्जी लेवल को बढ़ाता है
  • ब्रेन हेल्‍थ के लिए फायदेमंद


FAQ


सवाल 1: रिफाइंड और कोल्ड-प्रेस्ड तेल में क्या फर्क है?

जवाब: रिफाइंड ऑयल को कई प्रक्रियाओं से गुज़ारकर तैयार किया जाता है. जबकि कोल्ड-प्रेस्ड तेल बीजों को बिना गर्म किए लो टेम्‍प्रेचर पर निकाला जाता है.

सवाल 2: कुकिंग ऑयल को कैसे स्टोर करना चाहिए?

जवाब: ऑयल को हमेशा एयरटाइट कंटेनर में रखना चाहिए. इसे सीधी धूप से दूर रखें, इससे ऑयल की क्वालिटी बनी रहती है.

सवाल 3: कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए कौन-सा ऑयल यूज करना चाहिए?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जवाब: ऑलिव ऑयल, कैनोला तेल, सूरजमुखी का तेल और अलसी का तेल कोलेस्ट्रॉल कम करने में सहायक होते हैं.

 टेस्‍टी और पोषक तत्‍वों से भरपूर भोजन हर किसी को पसंद होता है. लेकिन फेस्टिव सीजन के दौरान जेब पर पड़ते एक्‍स्‍ट्रा बोझ के चलते अकसर हम अपने स्‍वास्‍थ से समझौता करने लगते हैं. ऐसे में खुद को और अपने मेहमानों के हेल्‍दी और यम्‍मी फूड सर्व करने का इससे शानदार मौका दोबारा नहीं मिलेगा. देर न करें, Flipkart से आज ही अपनी फेस्टिव शॉपिंग शुरू कर दें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com