विज्ञापन

2,175 रुपए की Just Herbs Makeup Glam Kit अब सिर्फ 543 रुपए में हो सकती है आपकी

Flipkart अपने कस्‍टमर के लिए शानदार Makeup Glam Kit लेकर आया है, 75% डिस्‍काउंट के साथ अब इस किट की कीमत 2,175 रुपए से घटकर मात्र 543 रुपए कर दी गई है.

2,175 रुपए की Just Herbs Makeup Glam Kit अब सिर्फ 543 रुपए में हो सकती है आपकी
इस मेकअप किट का फॉर्मूला बेहद पौष्टिक हैं

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस जैसा लुक पाना हर कोई चाहता है, शाइनी आंखें, ग्‍लैमरस होंठ, क्‍लासी लुक को पाने की इच्‍छा हर किसी की होती है. यह सिर्फ मेकअप का कमाल नहीं, बल्कि परफेक्ट स्किनकेयर, सही मेकअप टेक्नीक और कॉन्फिडेंस का कॉम्बिनेशन होता है जो उन्हें इतना रेडिएंट दिखाता है. हर यंग गर्ल यही इच्छा रखती है कि वह भी बॉलीवुड दिवा की तरह शाइनी और बेदाग दिखे. इस लुक को पाने के लिए सही प्रोडक्ट्स के साथ-साथ कुछ मेकअप ट्रिक्स और टिप्स भी जानना बेहद ज़रूरी है, ताकि आप भी हर मौके पर सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन सकें. लेकिन इसके लिए हमारे पास अच्‍छी क्‍वालिटी का Makeup Glam Kit होना बेहद जरूर है.

Flipkart GOAT Sale 2025: से हैं वो Sunglass जो देंगे आपको स्‍टाइलिश लुक, हर कोई पूछेगा-कहां से लिए
 

करवाचौथ से पहले क्‍यों न ऑर्डर कर दें ये खूबसूरत ज्‍वेलरी, मंगलसूत्र से लेकर पेंडेंट सेट तक... ब‍हुत कुछ है Flipkart GOAT Sale 2025

Flipkart GOAT Sale 2025: इतना सस्ता पहले नहीं हुआ Women ethnic wear, अब बजट में होगी वेडिंग, पार्टी की तैयारी

ऐसे में Flipkart अपने कस्‍टमर के लिए शानदार Makeup Glam Kit लेकर आया है, 75% डिस्‍काउंट के साथ अब इस किट की कीमत 2,175 रुपए से घटकर मात्र  543 रुपए कर दी गई है. इस किट में लिप बाम, फाउंडेशन, लिपस्टिक, काजल समेत कई ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट दिए जा रहे हैं.

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस Athiya Shetty की तरह तराशे हुए गाल, एक्सप्रेसिव आंखें और खूबसूरत होंठ भला कौन नहीं पाना चाहेगा? ऐसे में उनके इंस्टा-रेडी, रेगुलर ग्लैमरस लुक का राज सामने आ गया है. अथिया ने Just Herbs से अपने पसंदीदा makeup essentials को चुना है और इस ग्लैम एसेंशियल्स मेकअप बॉक्स को क्यूरेट किया है, जिसमें आपको इंस्टा-रेडी मेकअप लुक पाने के लिए जो कुछ भी चाहिए वो सब मिल जाएगा.  

इस मेकअप किट का फॉर्मूला बेहद पौष्टिक हैं और धूप से होने वाले नुकसान से स्किन को बचाता भी है, वे अत्यधिक पिग्मेंटेड भी हैं, जिसके चलते इसे अप्‍लाई करना बेहद आसान हो जाता है, ये आपको फुल कवरेज देने में मदद करता है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ये है Flipkart की Makeup Glam Kit


Just Herbs को PETA की स्वीकृति मिली हुई है, जिसका अर्थ है कि इसे जानवरों पर कभी भी टेस्‍ट नहीं किया गया है. प्रोडक्‍ट प्‍लांट बेस, बायोडिग्रेडेबल मटेरियल से तैयार किए गए हैं. जिसके चलते ये हर तरह की स्किन पर सेफ रहते हैं. इतना ही नहीं ये क्रुअल्‍टी फ्री ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट के लिए ऑर्गेनिक, मिनरल और आयुर्वेदिक योगों को अहमियत देते हैं.
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com