विज्ञापन

होस्‍टल लाइफ हो जाएगी मजेदार, आराम से होगी पढ़ाई, खाने की भी नहीं रहेगी टेंशन, बस अपने साथ लेकर जाने होंगे ये Gadget

होस्‍टल लाइफ काफी मजेदार होती है. दोस्‍तों के साथ मस्‍ती- मजाक के बीच हम जिम्‍मेदार बनते हैं. हम ये समझ पाते हैं कि अपना काम कैसे मैंनेज करना है. लेकिन इस दौरान हमें ऐसे इलेक्ट्रॉनिक्स की भी जरूरत होती है, जो हमारे काम को आसान करने में मदद करते हैं.

होस्‍टल लाइफ हो जाएगी मजेदार, आराम से होगी पढ़ाई, खाने की भी नहीं रहेगी टेंशन, बस अपने साथ लेकर जाने होंगे ये Gadget
हॉस्‍टल लाइफ को आसान बना देंगे ये Gadgets और Appliances

Gadget for hostel: हम सभी जानते हैं कि हॉस्टल के रूम काफी छोटे होते हैं, इन्‍हें शेयर करना होता है. ऐसे में आप अपने मन-मुताबिक सामान इन कमरों में नहीं रख सकते. यहां के लिए हर सामान जरूरत को ध्‍यान में रखकर चुना जाना चाहिए. चाहे आपको रिडिंग लैंप लेना हो, जल्‍दी खाना बनाना हो, या इलेक्ट्रिक सामान ले जाना हो सब कुछ बेहद समझदारी और जगह को देखकर ही लेकर जाना चाहिए. ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे जरूरी टूल्‍स और गैजेट लेकर आए हैं, जो आपकी हॉस्टल लाइफ को मजेदार और आसान बना सकते हैं. ये आइटम कॉम्पैक्ट, आसानी से कैरी करने और पर्सनल यूज को ध्‍यान में रखकर तैयार किए गए हैं.


हम आपके लिए ऐसे इलेक्ट्रॉनिक्स लेकर आए हैं, जो आपके हॉस्टल के कमरों में आसानी से फिट जा जाएंगे. ये पढ़ाई करने, फोन- लैपटॉप चार्ज करने, म्‍यूजिक सुनने और खाना पकाने में आपकी मदद करने वाले हैं.
 

Smart Appliances: What Electronics Can Make Your Hostel Life Easier?

हॉस्‍टल लाइफ को आसान बना देंगे ये Gadgets और Appliances; Photo Credit: Pexels

हॉस्टल लाइफ को आसान बना सकते हैं ये गैजेट्स और टूल

ये भी देखें: जरूरत के टाइम Off हो गया है आपका Phone, तो मिनटों में चार्ज कर देंगे ये Power Banks, कर दें ऑर्डर

टैबलेट | Tablet

क्‍लास में हिस्‍सा लेने, ब्राउज करने या पढ़ने के लिए टैबलेट यूज करें. यह बैग में आसानी से फिट हो जाते हैं और पढ़ाई, एंटरटेंमेंट और कॉल करने जैसे कामों को आसानी से कर लेते हैं.

मल्टीपर्पस चार्जर | Multipurpose Charger

एक मशीन से करें मल्‍टीपल काम. फोन, गैजेट को अलग-अलग चार्ज करने की टेंशन से छुटकारा पाने के लिए पने साथ मल्‍टीपर्पस चार्जर जरूर रखें.

हेडफ़ोन| Headphones

आपके साथ आपका रूम पार्टनर भी पढ़े, ये जरूरी नहीं है. ऐसे में अपना ध्‍यान केंद्रित करने के लिए, म्‍यूजिक का मजा लेने या ऑनलाइन मीटिंग से जुड़ने के लिए अपने साथ अच्‍छी क्‍वालिी का हेडफोन जरूर रखें.

स्टडी लैंप | Study Lamp

रूम में अपने साथियों को तंग किए बिना लेट नाइट पढ़ाई करने के लिए अपने साथ स्‍टडी लैंप लेकर जरूर जाएं.

इलेक्ट्रिक केटल | Electric Kettle

आपका रूम पार्टनर आपके हिसाब से खाना खाए, ये जरूरी नहीं है. ऐसे में अपनी भूख को शांत रखने के लिए इलेक्ट्रिक केटल अपने साथ जरूर रखें. इंस्टेंट नूडल्स बनाने से लेकर चाय बनाने तक, ये कई तरह से आपके काम आती है. इतना ही नहीं इन्‍हें स्‍टोर करना भी आसान होता है.

इंडक्शन स्टोव | Induction Stove

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अब हॉस्टल जाने के लिए आपको अपने साथ भारी-भरकम गैस लेकर जाने की जरूरत नहीं है. आप इंडक्‍शन स्‍टोव को ट्राई कर सकते हैं. इसपर न केवल खाना बनाना आसान है, बल्कि इन्‍हें स्टोर भी आराम से किया जा सकता है.

अपने कॉम्‍पेक्‍ट हॉस्टल के रूम के लिए सही इलेक्ट्रॉनिक्स चुनना आपके काम और पढ़ाई को आसान बना सकता है. ये प्रोडक्‍ट कॉम्पैक्ट, उपयोगी और छोटी जगहों में आसानी से एडजस्‍ट हो जाते हैं. ये इलेक्ट्रॉनिक्स हॉस्टल लाइफ को मैनेज करने का स्‍मार्ट तरीका कहे जा सकते हैं. तो देर न करें, अभी Amazon से शॉपिंग शुरू करें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com