विज्ञापन

Amazon लेकर आया है Prime Shopping ऑप्‍शन, 399 रुपये में होगी शॉपिंग वो भी बचत में

Amazon Prime Shopping एक बजट-फ्रेंडली मेंबरशिप प्लान है, जिसके लिए आपको एक साल के लिए 399 रुपए देने होंगे. यह फ्री वन डे और टू डे डिलीवरी, डील्स पर जल्दी एक्सेस, और Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड पर 5% कैशबैक देता है, हालांकि, इसमें एंटरटेनमेंट और डिजिटल कंटेंट शामिल नहीं है.

Amazon लेकर आया है Prime Shopping ऑप्‍शन, 399 रुपये में होगी शॉपिंग वो भी बचत में
Prime Shopping पर पाएं फ्री डिलीवरी और ऑफर

क्‍या कभी आपके साथ ऐसा हुआ है कि आपने Amazon पर कई सारी चीजें कार्ट में डाली हो, लेकिन डिलीवरी चार्ज के कारण चेकआउट करने में आपको हिचकिचाहट महसूस हो रही हो, तो अब आपके लिए एक अच्‍छी खबर है. Amazon ने प्राइम शॉपिंग नाम से एक नई, किफायती प्‍लान शुरू किया है और इसकी कीमत सिर्फ 399 रुपये प्रति वर्ष है. हां, आपने उसे सही पढ़ा है. वीकेंड में कॉफी लेने की कीमत से भी कम कीमत पर, आप पूरे साल फास्‍ट, फ्री डिलीवरी और शॉपिंग का फायदा उठा सकते हैं.

आइए आपको बताते हैं कि Prime Shopping आखिरकार है क्‍या, और यह रेगुलर Amazon Prime membership से अलग कैसे है.
 

Want Free Deliveries But Dont Want To Spend A Fortune? Amazon Introduces Prime Shopping At ₹399 Only

Prime Shopping पर पाएं फ्री डिलीवरी और ऑफर; Photo Credit: Pexels

बजट फ्रेंडली 

कई लोगों को लगता है कि उन्‍हें Amazon Prime के फुल बेनिफिट की जरूरत नहीं है, खासकर यदि आप शो स्ट्रीमिंग, एड फ्री म्‍यूजिक सुनने या गेमिंग में इंटरेंस्‍ट नहीं रखते हैं, तो Amazon ने Prime Shopping प्लान आपके लिए ही लान्‍च किया है.

यह भी पढ़ें: 17000 रुपए में ये है अब तक का सबसे दमदार फोन, Samsung के इस फोन को हाथ से जाने न दें

सालाना सिर्फ ₹399 में, Prime Shopping इंडियन यूजर्स के लिए सबसे किफायती Prime मेंबरशिप ऑप्‍शन है. यह स्‍टूडेंट, बजट-सेंसिटिव फैमिली, या उन लोगों के लिए है, जो Amazon पर बार-बार खरीदारी करते हैं, लेकिन एंटरटेनमेंट सर्विस की जरूरत महसूस नहीं करते. 

Prime Shopping में आपको क्‍या-क्‍या मिलेगा

Want Free Deliveries But Dont Want To Spend A Fortune? Amazon Introduces Prime Shopping At ₹399 Only

Prime Shopping पर पाएं फ्री डिलीवरी और ऑफर; Photo Credit: Pexels

भले ही ये आपके बजट को ध्‍यान में रखकर बनाई गई है, लेकिन इसके कई अन्‍य फायदे भी हैं, आइए इनके बारे में आपको बताते हैं:

  • सेम डे और एक दिन बाद फ्री डिलीवरी: यह एक मेन सर्विस है. अब आपको ज्‍यादा दिनों तक इंतजार करने या एक्सप्रेस डिलीवरी के लिए एक्‍स्‍टा चार्ज देने की जरूरत नहीं है. आपका सामान आप तक समय पर बिना एक्‍स्‍ट्रा चार्ज दिए आसानी से पहुंच जाएगा.
  • शॉपिंग इवेंट्स की जल्‍दी जानकारी: क्या आप ग्रेट इंडियन फेस्टिवल या प्राइम डे जैसे बड़े सेल इवेंट्स के दौरान बेस्‍ट डील्स लेना चाहते हैं? प्राइम शॉपिंग के जरिए आप चुनिंदा लाइटनिंग डील्स और बेस्‍ट सेल तक पहले पहुंच सकते है. इसका मतलब है कि लीमिटेड टाइम के ऑफर बिकने से पहले ही आपके हो सकते हैं.
  • अमेज़न पे ICICI कैशबैक: अगर आप अमेज़न पे ICICI Credit Card यूज करते हैं, तो आपको सभी अमेजन खरीद पर 5% अनलीमिटेड कैशबैक मिलता है.
  • इजी और कस्‍टमर रिटर्न पॉलिसी: प्राइम शॉपिंग के साथ, आपका शॉपिंग एक्‍सपीरिएंस को बेहतर बना सकता हैं- जिसमें इजी रिटर्न और कुछ गलत होने पर बेहतर कस्‍टमर सर्विस शामिल है.
  • प्राइम ऑफर पर एक्‍स्‍ट्रा डिस्‍काउंट: रेगुलर प्राइम मेम्‍बरशिप की तरह, प्राइम शॉपिंग यूजर भी प्राइम ऑफर के साथ एक्‍स्‍ट्रा 10% तक डिस्‍काउंट पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Amazon Prime के इन फायदों से अनजान हैं आप, Video, music, पैसे बचाने समेत सुविधाओं का है इसमें अंबार

प्राइम शॉपिंग से आपको क्या नहीं मिलेगा

Want Free Deliveries But Dont Want To Spend A Fortune? Amazon Introduces Prime Shopping At ₹399 Only

Prime Shopping पर पाएं फ्री डिलीवरी और ऑफर; Photo Credit: PexelsPhoto Credit: Pexels

यह ध्यान रखना जरूरी है कि यह प्‍लान शॉपिंग पर बेस है, अन्य किसी चीज पर नहीं. इसका अर्थ यह है कि निम्नलिखित चीजें इसमें शामिल नहीं हैं:

  • प्राइम वीडियो: इसमें आप अमेज़न ओरिजिनल सीरीज़, ब्लॉकबस्टर फिल्में या अन्य प्राइम वीडियो मटेरियल शामिल नहीं होगा.
  • अमेज़न म्यूज़िक: अगर आप दिन में एड फ्री म्‍यूजिक स्ट्रीमिंग करना चाहते हैं, तो आपको full Prime membership में अपग्रेड करना होगा.
  • प्राइम रीडिंग या प्राइम गेमिंग नहीं: बुक लवर्स और गेमर्स को यहां कोई बोनस नहीं मिलेगा.

किसको लेनी चाहिए Prime Shopping?

इस प्‍लान को उन लोगों के लिए बनाया गया है-

  • जो ऑनलाइन खरीदारी करते हैं, जो फास्‍ट, भरोसेमंद डिलीवरी पसंद करते हैं, पर डिजिटल एंटरटेंमेंट सर्विस यूज नहीं करते हैं.
  • स्‍टूडेंट या यंग प्रोफेशनल जिनका बजट लीमिट है, लेकिन फिर भी उन्हें बुक्‍स, गैजेट्स और गा्रेसरी आइटम जल्‍दी चाहिए होती हैं.
  • बुजुर्ग खरीदार, जो ऑनलाइन मटेरियल तो नहीं देखते हैं, लेकिन डेली यूज की चीजों की शॉपिंग और दवाइयों के लिए Amazon पर निर्भर रहते हैं.
  • जिन परिवारों के पास शेयर्ड स्ट्रीमिंग मेंमरशिप है, उन्हें Amazon की मनोरंजन लाइब्रेरी की जरूरत नहीं है, लेकिन वे शॉपिंग का फायदा लेना चाहते हैं.

प्राइम शॉपिंग प्राइम लाइट और प्राइम से किस प्रकार भिन्न है?

Want Free Deliveries But Dont Want To Spend A Fortune? Amazon Introduces Prime Shopping At ₹399 Only

Prime Shopping पर पाएं फ्री डिलीवरी और ऑफर; Photo Credit: Pexels

भारत में फिलहाल 3 शॉपिंग प्‍लान ऑफर कर रहा है:

  • Prime Shopping (₹399/year): इसमें आपको केवल शॉपिंग के फायदे मिलेंगे. और कोई डिजिटल सर्विस आपके पास नहीं होगी.
  • Prime Lite (₹799/year): इसमें शॉपिंग के फायदे और प्राइम वीडियो तक लीमिटेड एक्‍सेस शामिल है. अमेज़न म्यूज़िक, रीडिंग या गेमिंग सर्विस आपको नहीं दी जाएगी.
  • Prime (₹1,499/year): ऑल एक्‍सक्‍लूसिव. इसमें आप प्राइम वीडियो (4K, एड फ्री), अमेज़न म्यूज़िक, रीडिंग, गेमिंग और शॉपिंग का फुलआन मजा ले पाएंगे.
  • अगर आप शॉपिंग का फायदा उठाना चाहते हैं और एंटरटेनमेंट से बचना चाहते हैं, तो प्राइम शॉपिंग आपके लिए बेस्‍ट है.

399 रुपए में इसे लेना क्‍या वाजिब है

एक नॉन-Prime यूजर के लिए पैड डिलीवरी ₹40 से ₹100 के बीच हो सकती है, जो आइटम और आपकी जगह पर निर्भर करता है. अगर आप साल में 5 से छह बार खरीदारी करते हैं, तो ₹399 की मेम्‍बरशिप अपनी लागत खुद निकाल लेती है.

इसके अलावा, आपको सेल के दौरान मिलने वाली सेविंग, 5% कैशबैक, और फास्‍ट, टेंशन फ्री डिलीवरी भी दी जाएगी. क्या आप पहले से Prime मेंबर हैं या इस ऑफर को लेने का प्‍लान बना रहे हैं? तो Amazon Prime के बारे में एक बार जरूर सोचें.

कैसे करें सब्‍सक्राइब | How To Subscribe

Amazon Prime के लिए सब्‍सक्राइब करना बेहद आसान है. Amazon India की वेबसाइट या ऐप पर जाएं. इसके बाद Prime membership section में जाएं और प्राइम शॉपिंग सेलेक्‍ट करें. अब सालभर के लिए 399 रुपए  भुगतान करें.

Amazon Prime Shopping: अकसर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

1. Amazon Prime Shopping क्या है? 

Amazon Prime Shopping एक बजट-फ्रेंडली मेंबरशिप प्लान है, जिसके लिए आपको एक साल के लिए 399 रुपए देने होंगे. यह फ्री वन डे और टू डे डिलीवरी, डील्स पर जल्दी एक्सेस, और Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड पर 5% कैशबैक देता है, हालांकि, इसमें एंटरटेनमेंट और डिजिटल कंटेंट शामिल नहीं है.

2. Prime Shopping और रेगुलर Prime मेम्‍बरशिप में क्या अंतर है? 

फुल Prime मेंबरशिप (₹1,499/वर्ष) में आपको Prime Video, Amazon Music, Prime Reading, और Prime Gaming जैसी सुविधाएं दी जाएंगी, जबकि Prime Shopping प्‍लान सिर्फ शॉपिंग के ब‍ेनिफिट पर केंद्रित है और इसमें कोई डिजिटल कंटेंट शामिल नहीं है.

3. क्या Prime Shopping में Prime Video या Amazon Music शामिल है? 

नहीं, ₹399 Prime Shopping प्लान में आपको Prime Video, Amazon Music या एंटरटेनमेंट सर्विस का एक्सेस नहीं मिलता है. यह सिर्फ शॉपिंग से जुड़ी सर्विस के लिए तैयार किया गया है.

4. क्या Prime Shopping से  full Prime membership में अपग्रेड किया जा सकता है?

हां, आप किसी भी समय पूरा Prime प्लान ले सकते हैं. इसके लिए आपको Amazon अकाउंट में Prime सेक्शन पर जाना होगा और अपग्रेड ऑप्‍शन देखना होगा.

5. क्या Prime Shopping कभी-कभी शॉपिंग करने वालों के लिए फायदेमंद है? 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अगर आप साल में 5-6 ऑर्डर देते हैं और फ्री, फास्‍ट डिलीवरी और डील्स का जल्दी एक्सेस चाहते हैं, तो Prime Shopping प्‍लान आसानी से अपनी कीमत वसूल कर लेता है.
 

.

तो अब आप आपना प्रोडक्‍ट समय पर और कम दाम में ऑर्डर करना चाहते हैं तो अमेजन की प्राइम शॉपिंग का रूख एक बार जरूर करें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com