विज्ञापन

World Environment Day 2: पर्यावरण सरंक्षण की अपील करते दिखे बॉलीवुड के ये सितारे

विश्व पर्यावरण दिवस को बॉलीवुड के कई सितारों ने खास अंदाज में मनाया. इसके साथ ही इस दिन पर लोगों से पर्यावरण संरक्षण की अपील भी की.

  • विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर भूमी पेडनेकर ने 'वन विश फॉर द अर्थ' मुहिम चलाई. इस मुहिम के जरिए अभिनेत्री ने लोगों को पर्यावरण बचाने के लिए जागरूक किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से पर्यावरण सरंकक्षित करने की अपील भी की.
  • बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन भी भूमी पेडनेकर द्वारा चलाई गई मुहिम 'वन विश फॉर द अर्थ' का हिस्सा बने. इस अभियान के तहत उन्होंने लोगों से कहा कि जलवायु परिवर्तन के प्रति सचेत रहें, परिवारों और समुदायों के बीच जागरूकता पैदा करने का सभी लोग संकल्प लें.
  • वहीं 'विश्व पर्यावरण दिवस' के मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपने फैंस को एक संदेश दिया. एक वीडियो शेयर कर अनुष्का शर्मा ने कहा कि, 'मैं बस लोगों से ये गुजारिश करना चाहती हूं कि आप सभी लोग धरती पर रहने वाले जीव जंतुओं के प्रति बराबरी और दया की भावना रखें.
  • वहीं खिलाड़ी कुमार भी 'वन विश फॉर द अर्थ' का हिस्सा बने. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे सुंदर ग्रह को पहले से कहीं अधिक संरक्षित करने की आवश्यकता है. हमें एक समुदाय के रूप में सावधानी से चलना चाहिए. उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बहुत नुकसान हुआ है.
  • वहीं निर्देशक, निर्माता करण जौहर भी 'वन विश फॉर द अर्थ' मुहिम का हिस्सा बने. इस मुहिम के माध्यम से उन्होंने अपने मैसेज में जल संरक्षण की बात कही है.इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरी विश है कि पानी का संरक्षण किया जाए और जल संसाधनों को बचाकर रखा जाए.
  • अनन्या पांडे ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश दिया है. इस दौरान उन्होंने अपने फैंस से प्रकृति और इसके जीवों की रक्षा के लिए एकजुट होकर काम करने की अपील की. उन्होंने कहा इस विश्व पर्यावरण दिवस पर हमें दयालु, विन्रम होकर एक साथ रहना सीखना है.
  • बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने भी लोगों को पर्यावरण बचाने के लिए जागरूक किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने की अपील की.
  • आयुष्मान खुराना ने कहा कि, कोरोना वायरस की वजह से ये समय सम्पूर्ण मानवजाति के लिए कठिन हैं. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी को पानी का उपयोग जरूरत के मुताबिक करना चाहिए.
  • वहीं कार्तिक आर्यन ने कहा कि लोगों को मास्क,दस्ताने और पीपीई किट का निपटान करते वक्त सावधान रहने की जरूरत है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com