होमफोटोWorld Cup 2023: पाकिस्तान की जीत का भारत को फायदा, टॉप-4 में हुई टीम की वापसी
World Cup 2023: पाकिस्तान की जीत का भारत को फायदा, टॉप-4 में हुई टीम की वापसी
World Cup 2023 Points Table में पाकिस्तान ने छलांग मारी है. टीम बड़ी जीत के साथ नंबर तीन से नंबर दो पर पहुंच गई है, जबकि टीम इंडिया टॉप 4 में बरकरार है. भारत ने एक ही मैच खेला है.
विश्व कप 2023 में मंगलवार को दो मुकाबले में हुए. दिन का पहला मुकाबला इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच हुआ तो दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया.
फोटो: AFP
धर्मशाला में इंग्लैंड ने आसानी से बांग्लादेश को हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 364 रन बनाने में सफल हुई.
फोटो: AFP
इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 48.2 ओवरों में 227 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड ने 137 रनों से बड़ी जीत हासिल करने अपने नेट-रन रेट में सुधार भी किया.
फोटो: AFP
वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने एक बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 344 रन बनाए.
फोटो: AFP
इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 4 विकेट के नुकसान पर 345 रन बनाए. इन दोनों मुकाबलों के बाद प्वाइंट्स टेबल में उथल पथुल देखने को मिली और इसका फायदा भारत को हुआ है.
फोटो: AFP
श्रीलंका की टीम 8वें स्थान पर पहुंच गई है तो इंग्लैंड 5वें स्थान पर आ गई है. बता दें कि वर्ल्ड कप के दौरान 10 टीमें राउंड रॉबिन लीग में एक-दूसरे से भिड़ रही हैं, इसमें कुल 48 मैच खेले जाएंगे.
फोटो: AFP