विज्ञापन

विश्व कप 2019: बांग्‍लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को 21 रन से हराया

मुश्फिकुर रहीम (78) और शाकिब अल हसन (75) के अर्धशतकों के बाद मुस्ताफिजुर रहमान (67/3) की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश ने रविवार को खेले गए क्रिकेट विश्व कप-2019 के अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 21 रनों से हराकर टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की.

  • दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीता और बल्‍लेबाजी का फैसला किया. (फोटो सौजन्य: एएफपी)
  • तमीम इकबाल और सौम्य सरकार ने केवल सात ओवरों में अपनी पचास की साझेदारी की. (फोटो सौजन्य: एएफपी)
  • मुश्फिकुर रहीम और शाकिब अल हसन की बांग्लादेश को 330/6 पर रोक दिया. (फोटो सौजन्य: एएफपी)
  • दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने 53 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 62 रन की पारी खेली. (फोटो सौजन्य: एएफपी)
  • बांग्लादेश ने मुश्फिकुर रहीम (78) और शाकिब अल हसन (75) के अर्धशतकों की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 330 रनों का विशाल स्कोर बनाया और फिर इस स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव भी कर लिया. (फोटो सौजन्य: एएफपी)
  • बांग्‍लादेश के लिए मुस्‍तफिजुर रहमान ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए जबकि सैफुद्दीन को दो विकेट मिले. (फोटो सौजन्य: एएफपी)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com