होमफोटोविश्व कप 2019: बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को 21 रन से हराया
विश्व कप 2019: बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को 21 रन से हराया
मुश्फिकुर रहीम (78) और शाकिब अल हसन (75) के अर्धशतकों के बाद मुस्ताफिजुर रहमान (67/3) की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश ने रविवार को खेले गए क्रिकेट विश्व कप-2019 के अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 21 रनों से हराकर टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की.
बांग्लादेश ने मुश्फिकुर रहीम (78) और शाकिब अल हसन (75) के अर्धशतकों की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 330 रनों का विशाल स्कोर बनाया और फिर इस स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव भी कर लिया. (फोटो सौजन्य: एएफपी)