विज्ञापन

Women's T20 World Cup:ऑस्‍ट्रेल‍िया ने भारत को 85 रन से हराया, 5वीं बार बनी चैंप‍ियन

मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्‍डकप के फाइनल में भारत को 85 रन से हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. (All Images courtesy: GettyImages)

  • ऑस्ट्रेलियाई टीम के दोनों ओपनर बेथ मूनी और एल‍िसा हिली ने अच्छी शुरुआत करते हुए टीम के लिए 49 रन जोड़े.
  • एल‍िसा हिली ने महज 39 गेंदों पर 79 रन की शानदार पारी खेली. इसमें 7 चौके और 5 छक्के शामिल हैं.
  • एल‍िसा हिली के आउट होने के बाद बेथ मूनी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 54 गेंदों पर नाबाद 78 रन की पारी खेली.
  • भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही और टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई. शैफाली वर्मा तीसरे गेंद पर आउट हो गईं.
  • इसके बाद भारत ने लगातार 4 विकेट गंवाए. इस दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर भी आउट हो गईं.
  • ऑस्ट्रेलिया की ओर से मेगन शट ने 18 रन देकर चार विकेट लिया.
  • जेस नोनासन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिया.
  • ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्‍डकप के फाइनल में भारत को 85 रन से हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com