Women's T20 World Cup:ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 85 रन से हराया, 5वीं बार बनी चैंपियन
Updated: Mar 08, 2020 16:24 IST
मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल में भारत को 85 रन से हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. (All Images courtesy: GettyImages)
ऑस्ट्रेलियाई टीम के दोनों ओपनर बेथ मूनी और एलिसा हिली ने अच्छी शुरुआत करते हुए टीम के लिए 49 रन जोड़े.
एलिसा हिली ने महज 39 गेंदों पर 79 रन की शानदार पारी खेली. इसमें 7 चौके और 5 छक्के शामिल हैं.
एलिसा हिली के आउट होने के बाद बेथ मूनी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 54 गेंदों पर नाबाद 78 रन की पारी खेली.
भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही और टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई. शैफाली वर्मा तीसरे गेंद पर आउट हो गईं.
इसके बाद भारत ने लगातार 4 विकेट गंवाए. इस दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर भी आउट हो गईं.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मेगन शट ने 18 रन देकर चार विकेट लिया.
जेस नोनासन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिया.
ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल में भारत को 85 रन से हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.