जानें कैसा रहा संसद के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन...
Updated: Nov 19, 2019 15:07 IST
संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन लोकसभा में हंगामा देखने को मिला. दूसरे दिन सरकार और विपक्ष के बीच गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने का मुद्दा बहस की मुख्य वजह रहा. कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर इस कदर नाराज थी कि उसने सदन से वॉक आउट तक किया.
हालांकि, संसद में अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई, जिसमें दिल्ली-एनसीआर में तेजी से बढ़ रहे प्रदूषण का जिक्र भी शामिल रहा. तृणमूल कांग्रेस की सांसद ककोली घोष संसद में मास्क लगाकर पहुंचीं.
शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन संदन में मौजूद रहने वाले नेताओं में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी भी शामिल रहे.
इस दौरान बीजेपी सांसद रंजनबेन धनंजय भट्ट, दर्शना जरदोश और भारतीबेन धीरूभाई शियाल भी संसद के बाहर नजर आईं.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी सदन में मौजूद रहे.
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी इस दौरान पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि देती हुईं नजर आईं.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी दूसरे दिन सदन का हिस्सा बनने वाले नेताओं में शामिल रहीं.
खेल मंत्री किरेन रिजिजू मीडिया से बातचीत करते हुए नजर आए.