विज्ञापन

Whiskey on the Rocks, ये क्‍यों बोलते हैं लोग?

Whiskey on the Rocks, ये क्‍यों बोलते हैं लोग?

  • अक्‍सर लोग जश्‍न के माहौल में बोलते हैं, व्हिस्की ऑन द रॉक्स. Pic Credit- Pexels
  • आज पूरी दुनिया में मशहूर इस लाइन को बोलने की शुरुआत हुई स्कॉटलैंड से. Pic Credit- Pexels
  • दरअसल, स्कॉटलैंड में व्हिस्की को ठंडा करने के लिए बर्फ का इस्तेमाल नहीं होता था क्योंकि वहां बर्फ आसानी से उपलब्ध नहीं होती थी. Pic Credit- Pexels
  • नदी के ठंडे पानी में लम्बे समय से डूबे पत्थरों को ड्रिंक में डालकर व्हिस्की को ठंडा किया जाता था. Pic Credit- Pexels
  • स्कॉटलैंड में ड्रिंक को पीते समय पानी का भी इस्तेमाल नहीं किया जाता था. इसलिए वहां ठंडे पत्थरों का चलन बढ़ा. Pic Credit- Pexels
  • अंग्रेजी में ऐसा करने के चलन को व्हिस्की ऑन द रॉक्स कहा गया. Pic Credit- Pexels
  • इस तरह व्हिस्की ऑन द रॉक्स लाइन चर्चा में आ गई. Pic Credit- Pexels
  • आज यह लाइन बार, पब या किसी पार्टी में आमतौर पर बोली जाती है. Pic Credit- Pexels
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com