NDTV Khabar

जब सलमान के 'हीरो' ने स्टेज पर मचाई धूम

Updated: Sep 04, 2015 13:15 IST

सलमान खान और उनके 'हीरो' आदित्य पंचोली और अतिया शेट्टी को हाल में टीवी पर डांस शो डांस प्लस में देखा गया। सूरज और अतिया, फिल्म हीरो के साथ बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं और सलमान खान इस फिल्म के सह-निर्माता हैं।

जब सलमान के 'हीरो' ने स्टेज पर मचाई धूम

जब सलमान के 'हीरो' ने स्टेज पर मचाई धूम

सूरज ने जहां सूट पहन रखा था वहीं अतिया ने दिव्या सेठ द्वारा डिजाइन किया हुआ चमकदार ड्रेस पहना हुआ था।

जब सलमान के 'हीरो' ने स्टेज पर मचाई धूम

सलमान खान अपने खास कपड़े जिसमें वह अकसर दिखते हैं यानी जींस और टी-शर्ट में पहुंचे थे।

जब सलमान के 'हीरो' ने स्टेज पर मचाई धूम

भाईजान सलमान खान ने शो के जज रेमो डिसूजा और मेंटर शक्ति मोहन के साथ एक फोटो पोज भी दिया।

जब सलमान के 'हीरो' ने स्टेज पर मचाई धूम

यह भी साफ दिखाई दिया कि सभी कंटेस्टेंट ने सलमान खान को ध्यान में रखकर अपनी प्रस्तुति तैयार की थी।

जब सलमान के 'हीरो' ने स्टेज पर मचाई धूम

एक परफॉर्मर के साथ कुछ हंसी के पल बिताते सूरज

जब सलमान के 'हीरो' ने स्टेज पर मचाई धूम

हमेशा की तरह, यह सबसे उत्तम है...

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com