Virat Kohli Record as Test Captain: टेस्ट में बतौर कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन, आंकड़ों पर एक नजर
भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. कोहली, भारत के सबसे सफल कप्तान के तौर पर अपने करियर पर पर्दा गिरा रहे हैं.
-
टेस्ट में भारत के सबसे सफल कप्तान कोहली के नेतृत्व में भारत ने 11 टेस्ट मैच ड्रा खेले हैं, जबकि इस दौरान सिर्फ 17 मैचों में टीम इंडिया को हार मिली है. कोहली की अगुवाई में भारत सिर्फ पांच टेस्ट सीरीज हारी है जबकि इस दौरान उसने 16 सीरीज जीती है. (फोटो क्रेडिट: आईएएनएस)
-
अगर कोहली ने बल्ले से प्रदर्शन की बात करें तो इस दौरान उन्होंने 54.80 की औसत से 5864 रन बनाए हैं. एक कप्तान के रूप में उनका सर्वोच्च स्कोर 2019 में आया, जब उन्होंने पुणे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 254 रन बनाए थे. कोहली ने टेस्ट में 20 शतक बतौर कप्तान लगाए हैं. (फोटो क्रेडिट: आईएएनएस)