विज्ञापन

वरुण धवन ने शेयर की शर्टलेस फोटो, बताया विटामिन 'सी' का ले रहे भरपूर डोज

'सिटाडेल: हनी बनी' की चर्चा के बीच वरुण धवन की इंस्टाग्राम पर शर्टलेस फोटो वायरल हो गई है, जिस पर फैंस रिएक्शन दे रहे हैं.

  • 'सिटाडेल: हनी बनी' में दमदार एक्टिंग से सबको दीवाना बनाने वाले यंग स्टार विटामिन सी के फैन हैं.
  • इसका प्रमाण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिया, जिसमें वरुण ने एसईए- सी (समंदर) को अपना विटामिन बताया है.
  • इंस्टाग्राम पर अपनी एक शर्टलेस सेल्फी शेयर की है, जिसमें वह पानी से तरबतर नजर आ रहे हैं.
  • इस तस्वीर के बैकड्रॉप में समंदर और कुछ चट्टानें नजर आ रही हैं. वरुण ने तस्वीर को कैप्शन दिया, 'विटामिन सी (समंदर)'.