विज्ञापन

फिल्मों से दूर हैं अक्षय कुमार की 'बहन', दूसरी बार बनीं मां

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी शर्मा उर्फ रैना जोशी ने बेटे को जन्म दिया है. उर्वशी दूसरी बार मां बनी हैं.

  • फिल्म खट्टा-मीठा (2010) में अक्षय कुमार की बहन का रोल प्ले कर चुकीं उर्वशी शर्मा एक बार फिर से मां बन गई हैं. उन्होंने 26 नवंबर को एक बेटे को जन्म दिया है. न्यूबॉर्न बेबी का नाम शिवांश रखा गया है.
  • दरअसल उन्हें डिलीवरी डेट दिसंबर की मिली थी लेकिन मंथ के शुरू होने से पहले ही वे मां बन गई हैं. उर्वशी के पति, अभिनेता और फिल्ममेकर सचिन जोशी ने इस न्यूज को कन्फर्म करते हुए कहा, "मेरी पत्नी और बेटा दोनों की स्वस्थ्य हैं."
  • कुछ महीने पहले ही उर्वशी सोशल मीडिया पर अपने बेबी बंप की तस्वीरों को लेकर छाई हुई थीं. उन्होंने प्रेग्नेंसी फोटोशूट कराया था.
  • नकाब (2007), थ्री (2008), खट्टा मिट्ठा (2010) सहित कुछेक फिल्मों में काम करने के बाद उर्वशी ने फिल्म इंडस्ट्री से किनारा कर लिया था.
  • उन्होंने एक्टर और बिजनेसमैन सचिन जोशी से 2012 में शादी की थी. शादी के बाद ही उर्वशी ने अपना नाम बदलकर रैना जोशी रख लिया था.
  • उर्वशी और सचिन की साढ़े तीन साल की एक बेटी है, जिसका नाम है समायरा जोशी है. समायरा का जन्म 2014 में हुआ था.
  • कुछ दिनों पहले उर्वशी का बेबी शॉवर हुआ था, एक्ट्रेस ने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थी.
  • फिल्मों के अलावा उर्वशी टीवी सीरियल ‘अम्मा' में भी नजर आ चुकी हैं.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com