यह क्या! टीवी स्टार अंकिता लोखंडे अचानक बन गईं मधुबाला...
                                        
                                        
                                            छोटे पर्दे पर अपनी गहरी छाप छोड़ चुकी अंकिता लोखंडे इन दिनों फिल्मों में धमाकेदार एंट्री की तैयारी कर रही हैं. अंकिता, कंगना रनौट की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' में ऐक्टिंग करती नजर आएंगी. लेकिन इस बीच अंकिता ने खूबसूरती की मिसाल एक्ट्रेस मधुबाला को अपने ही अंदाज में ट्रिब्यूट दिया है.
- 
                                               अंकिता ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है, 'चाहे जितना तू पी प्याला. चाहे जितना तू बन मतवाला, सुन भेद बताती हूं अंतिम, ये शांत नहीं होगी ज्वाला, मैं मधुशाला की मधुबाला!' अंकिता गाउन पहने सदाबहार अभिनेत्री मधुबाला की तरह पोज देते हुए नजर आ रही हैं. (यह फोटो अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @lokhandeankita पर शेयर किया है.)
- 
                                               'पवित्र रिश्ता' में अंकिता और सुशांत की जोड़ी नजर आई और तभी से यह दोनों रिश्ते में थे. लेकिन पिछले साल अचानक इस जोड़ी के अलग होने की खबरें आईं. सुशांत अब टीवी को छोड़ बॉलीवुड की तरफ बढ़ चुके हैं. (यह फोटो अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @lokhandeankita पर शेयर किया है.)
 
 
                                                      
 
                                                      
 
                                                      
 
                                                      
 
                                                      
 
                                                     