Team India Homecoming: भारतीय टीम का हुआ जोरदार स्वागत, रोहित, अर्शदीप, बुमराह, सूर्या, पंत ने किया भांगड़ा, देखें तस्वीरें
बेरिल तूफान के चलते तीन दिन तक बारबाडोस में फंसी भारतीय टीम आखिरकार स्वदेश लौट आई है. रोहित शर्मा की अगुवाई में 17 साल बाद आईसीसी टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम करने वाली भारतीय टीम का एरयपोर्ट पर फैंस ने जोरदार स्वागत किया है.
-
भारतीय टीम ने बुधवार देर शाम एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट के जरिए उड़ान भरी थी. भारत ने बीते शानिवार को आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर खिताब अपने नाम किया था. वहीं दिल्ली पहुंचने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और भारतीय खिलाड़ी ट्रॉफी के साथ तस्वीरें खिचवाते हुए दिखे. (फोटो: पीटीआई)
-
भारतीय टीम गुरुवार तड़के जब दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुई तो फैंस पहले ही से वहां उनके स्वागत के लिए मौजूद थे. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने यहां पर टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ केक काटा है. भारतीय टीम इसके बाद सीधे दिल्ली स्थित आईटीसी मौर्य होटल गई और होटल पहुंचने के साथ उनका जोरदार स्वागत हुआ. (फोटो: पीटीआई)
-
भारत ने साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में आईसीसी टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था, लेकिन उसके बाद से टीम इंडिया कोई खिताब नहीं जीत पाई थी. भारतीय टीम बीते साल भी वनडे विश्व कप खिताब के काफी करीब थी, लेकिन फाइनल में उसे हार का सामना करना पड़ा था. (फोटो: पीटीआई)
-
बता दें, आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. भारतीय टीम अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेगी, साथ ही टीम इंडिया शाम को एक विक्ट्री परेड में दिखाई देगी. (फोटो: पीटीआई)