कुमार संगकारा की विदाई के लिए श्रीलंका में तैयारी पूरी
अपने करियर के अच्छे और बुरे दौर के बारे में बात करते हुए संगकारा ने लाहौर में 2009 में श्रीलंका टीम की बस पर आतंकी हमले के दिल दहला देने वाली घटना का जिक्र किया।
-
गॉल में ही 2000 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले संगकारा ने इसे अपने प्रिय मैदानों में से एक करार दिया। संगकारा ने कहा, 'मुझे लगता है कि गॉल हम सभी के लिए पसंदीदा मैदान है। यह मुथैया मुरलीधरन का पसंदीदा मैदान था। हमने यहां काफी टेस्ट मैच जीते हैं। दुनिया में यह मेरा पसंदीदा मैदान है। मुझे लगता है कि खिलाड़ी के रूप में हमें यहां आना पसंद है, क्योंकि हम यहां की परिस्थितियों को समझते हैं।'
-
श्रीलंकाई क्रिकेट के महान दूत और अपनी आखिरी सीरीज खेलने की तैयारियों में जुटे कुमार संगकारा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेढ़ दशक के अपने करियर को 'शानदार' करार दिया। संगकारा ने कहा, दो बार फाइनल में पहुंचने के बावजूद आईसीसी वनडे विश्व कप नहीं जीत पाने का उन्हें अब भी मलाल है।