होमफोटोतस्वीरों में देखें अलग-अलग जगहों पर कैसा दिखा सूर्य ग्रहण का नजारा
तस्वीरों में देखें अलग-अलग जगहों पर कैसा दिखा सूर्य ग्रहण का नजारा
आज साल का पहला सूर्य ग्रहण देखा गया. यह ग्रहण सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर शुरू हो गया था और दोपहर को 3 बजकर 4 मिनट पर खत्म हुआ. ग्रहण को देश ही नहीं दुनियाभर में देखा गया. इसे भारत के राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड में साफ तौर पर देखा गया. ये ग्रहण दक्षिणी सूडान, इथियोपिया, यमन, ओमान, सहदी अरब, हिंद महासागर और पाकिस्तान से होकर भी गुजरा.
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सूर्य ग्रहण के दौरान एक पक्षी उड़ता हुआ दिखाई दिया, ये नजारा काफी खूबसूरत लग रहा था, इस ग्रहण को रिंग ऑफ फायर भी पुकारा जा रहा है.
दिल्ली में लोगों ने आंशिक रूप से सूर्य ग्रहण देखा. हालांकि राजस्थान, हरियाणा, और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में लोग आसमान में इस रिंग ऑफ फायर को देख पाए.