विज्ञापन

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2024: प्रकट हुए भगवान श्रीकृष्ण, मंदिरों में कृष्ण जन्माष्टमी पर भक्तों का लगा तंता; देखिए तस्वीरें

देशभर में जन्माष्टमी की धूम है. रात के 12 बजते ही मथुरा, दिल्ली, नोएडा सहित देश के कई मंदिरों में कृष्ण मंदिर के कपाट खुल गए. 'हाथी-घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की' का स्वर गूंज जाता है. श्रद्धालुओं ने अपने भगवान कृष्ण का स्वागत खास अंदाज में किया.

  • कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दिल्ली के बिड़ला मंदिर में आरती की गई. मथुरा कृष्ण जन्मस्थान मंदिर में विशेष पूजा हुई.
  • वातावरण ‘हरे कृष्ण' के जयकारे और भजनों से वातावरण गूंज उठा और श्रद्धालु मधुर संगीत पर नाचते-गाते रहे. भगवान कृष्ण और राधा की वेशभूषा में सजे बच्चे अपने माता-पिता के साथ मंदिरों में पहुंचे.
  • जन्माष्टमी के अवसर पर लाखों-करोड़ों हिन्दुओं के आराध्य भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा के विभिन्न मंदिरों में सोमवार को जनसैलाब उमड़ पड़ा. शहर के उत्तरी भाग में स्थित श्रीकृष्ण जन्मस्थान की ओर जाने वाले हर मार्ग पर लोगों के सिर्फ सिर-सिर ही नजर आये.
  • कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दिल्ली के बिड़ला मंदिर में आरती की गई. मथुरा कृष्ण जन्मस्थान मंदिर में विशेष पूजा हुई.
  • मंदिरों में सुबह से भक्तों ताता लगा रहा है. मंदिर में सभी भक्त रात 12 बजे गोविन्द के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कई जगह यशोदा नंदन के आगमन पर ख़ुशियाँ दर्शातीं हुईं झाँकियाँ लगा कर घरों को सजाया है.
  • मंदिरों में सुबह से भक्तों ताता लगा रहा है. मंदिर में सभी भक्त रात 12 बजे गोविन्द के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कई जगह यशोदा नंदन के आगमन पर ख़ुशियाँ दर्शातीं हुईं झाँकियाँ लगा कर घरों को सजाया है.
  • मंदिरों में सुबह से भक्तों ताता लगा रहा है. मंदिर में सभी भक्त रात 12 बजे गोविन्द के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कई जगह यशोदा नंदन के आगमन पर ख़ुशियाँ दर्शातीं हुईं झाँकियाँ लगा कर घरों को सजाया है.
  • मंदिरों में सुबह से भक्तों ताता लगा रहा है. मंदिर में सभी भक्त रात 12 बजे गोविन्द के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कई जगह यशोदा नंदन के आगमन पर ख़ुशियाँ दर्शातीं हुईं झाँकियाँ लगा कर घरों को सजाया है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com