शेन वाटसन और फाफ डु प्लेसिस की अर्धशतकीय पारी की मदद से चेन्नई ने पंजाब को 10 विकेट से हराया
Updated: 05 अक्टूबर, 2020 02:09 AM
शेन वाटसन और फाफ डु प्लेसिस की शानदार पारी की बदौलत चेन्नई ने पंजाब को 10 विकेट से हराया. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए थे. चेन्नई ने यह लक्ष्य 17.4 ओवरों में बिना विकेट खोकर हासिल कर लिया.
चेन्नई के लिए पीयूष चावला ने पहला विकेट लेकर टीम को बड़ी सफलता दिलाई.
चेन्नई के लिए शार्दूल ठाकुर ने 39 रन देकर दो विकेट लिए.
पंजाब के लिए कप्तान लोकेश राहुल ने 52 गेंदों पर 63 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने सात चौके और एक छक्का लगाया.
चेन्नई के लिए शेन वाटसन ने 83 रन बनाए.
फाफ डु प्लेसिस ने 87 रन की धमाकेदार पारी खेली.
शेन वाटसन और फाफ डु प्लेसिस की धमाकेदारी पारी ने चेन्नई को पंजाब के खिलाफ 10 विकेट से जीत दिलाई.