विज्ञापन

रैंप पर पहली बार उतरीं सैयारा एक्ट्रेस अनीत पड्डा, खूबसूरत तस्वीरों से नहीं हटा पाएंगे नजरें

बॉक्स ऑफिस पर 579.23 करोड़ की कमाई करने वाली सैयारा की एकट्रेस अनीत पड्डा पहली बार रैंप वॉक पर उतरीं.

  • सैयारा एक्ट्रेस अनीत पड्डा ने बीते दिन लैक्मे फैशन वीक 2025 में वॉक की.
  • यह उनकी पहला एक्सपीरियंस था, जो उन्होंने इंडियन डिजाइनर तरुण तहलानी के लिए रैंप पर वॉक करके लिया.
  • भारतीय परिधानों की शाश्वत सुंदरता से प्रेरित, अनीत पड्डा रैंप पर पहनी गई गोल्डन सीक्विन साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
  • यह तरुण तहिलियानी के नए कलेक्शन, 'बेज्वेल्ड' से है. वहीं अनीत पड्डा ने अपनी रैंप वॉक और स्माइल से इस शो में लाइमलाइट ले ली.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com