विज्ञापन

हीटर यूज करते हुए बरतें ये सावधानियां

जानें हीटर का सही इस्तेमाल कैसे करें ताकि इनके कारण कोई दुर्घटना ना हो.

  • सर्दियों में आमतौर पर सभी घरों में हीटर का प्रयोग होता है. Pic Credit- Pexels
  • हीटर का उपयोग करते समय कई सावधानियां बरतनी चाहिए, जिससे आग लगने, बिजली का झटका लगने, या स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएं ना हों. Pic Credit- Pexels
  • हीटर को गद्दे या कंबल से दूर रखना चाहिए. जिससे आग लगने का खतरा ना हो. Pic Credit- Pexels
  • जब भी हीटर ऑन करें तो कमरे की खिड़की-दरवाजे थोड़े से खोल कर रखने चाहिए. Pic Credit- Pexels
  • टूटे हुए या खराब तारों वाले सॉकेट में हीटर को ना चलाएं. शॉर्ट सर्किट होने का खतरा रहता है. Pic Credit- Pexels
  • अगर आपके घर में पालतू जानवर हैं तो उन्हें इन उपकरणों के करीब बिल्कुल भी न बैठने दें. Pic Credit- Pexels
  • हीटर और ब्लोअर का कभी भी ओवरयूज नहीं करना चाहिए. Pic Credit- Pexels
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com