विज्ञापन

रिया, खुशी और शनाया का देखिए फैशनेबल अंदाज़

सेलिब्रिटीज का अंदाज़ उन्हें आम आदमी से अलग बनाता है. इस बार एक इवेंट के दौरान रिया, खुशी और शनाया का फैशनेबल अंदाज़ दिखाई दिया.

  • रिया कपूर डाअपने बॉयफ्रेंड करन बुलानी के साथ नज़र आईं. वो ग्रे कलर के कपड़ों में बेहद स्टाइलिश लग रही थीं. फोटो: वरिंदर चावला.
  • खुशी कपूर क्लासिक ब्लू डेनिम और व्हाइट टॉप में बेहद अच्छी लग रही थीं. फोटो: वरिंदर चावला.
  • शनाया कपूर का ये लुक देखिए. फोटो: वरिंदर चावला.
  • खुशी ने अपनी दोस्त अंजनी धवन के साथ यूं पोज़ दिया. फोटो: वरिंदर चावला.
  • अनिल कपूर मुस्कुराते हुए दिखाई दिए. फोटो: वरिंदर चावला.
  • आरजे मलिष्का भी रेस्त्रां ओपनिंग के मौके पर नज़र आईं. फोटो: वरिंदर चावला.
  • ज़हीर खान अपनी पत्नी सागरिका घाटगे के साथ पहुंचे. फोटो: वरिंदर चावला.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com