देख लिया जग हमने सारा: बॉलीवुड स्टार्स की छुट्टियों की तस्वीरें देखी आपने?
देख लिया जग हमने सारा: बॉलीवुड स्टार्स की छुट्टियों की तस्वीरें देखी आपने?
-
अब इसे बॉलीवुड स्टार्स की मजबूरी कहिये या किस्मत, काम के बहाने इन्हें अक्सर फॉरेन टूर करना पड़ता है। लेकिन वे बिजी शेड्यूल से अपने लिये थोड़ा वक्त चुरा ही लेते हैं। पिछले दिनों प्रियंका चोपड़ा ने लंदन में मां का जन्मदिन मनाया और फिर पेरिस पहुंच गईं 'क्वॉन्टिको' के प्रमोशन के सिलसिले में। यहां से आईफा के लिए स्पेन रवाना होने से पहले वह पेरिस के सैर सपाटे पर भी निकलीं।
इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर priyankachopra ने शेयर की।