विज्ञापन

पीएम मोदी UAE पहुंचे, राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद से की बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर संयुक्त अरब अमीरात पहुंच चुके हैं. UAE में उन्हें सशस्त्र बलों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. बाद में, उन्होंने राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ द्विपक्षीय वार्ता की.

  • पीएम मोदी का स्वागत यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने गले लगाकर किया.
  • पीएम मोदी को सशस्त्र बलों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
  • यूएई की अपनी दो दिवसीय यात्रा पर पीएम मोदी विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे.
  • UAE जाने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि वह अपने "भाई" यूएई के राष्ट्रपति से मिलने के लिए उत्सुक हैं.
  • पीएम मोदी यहां BAPS हिंदू मंदिर का उद्घाटन भी करेंगे, जो संयुक्त अरब अमीरात में पहला हिंदू मंदिर है.
  • पीएम मोदी ने मौजूदा रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ द्विपक्षीय वार्ता की.
  • पीएम मोदी 14 फरवरी को दुबई में विश्व सरकार शिखर सम्मेलन में विश्व नेताओं को भी संबोधित करेंगे.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com