G20 Summit 2022: पीएम मोदी ने की G20 शिखर सम्मेलन पर सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता, देशभर के नेता हुए शामिल
प्रधानमंत्री ने G20 शिखर सम्मेलन को लेकर केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक की सोमवार 5 दिसंबर को अध्यक्षता की. राष्ट्रपति भवन में हुई यह बैठक G20 शिखर सम्मेलन को लेकर सुझाव मांगने एवं रणनीतियों पर चर्चा करने के लिये बुलाई गई थी. गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे.
-
G20 में भारत के साथ अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं. फोटो में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.