Parineeti-Raghav Wedding: शादी के लिए उदयपुर पहुंचे परिणीति और राघव, एयरपोर्ट पर हुआ कपल का ग्रैंड वेलकम
Updated: 22 सितंबर, 2023 02:37 PM
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा की शादी 24 सितंबर को उदयपुर में होने वाली है. कपल अपनी ग्रैंड वेडिंग के लिए राजस्थान के उदयपुर पहुंच चुके हैं. दोनों का उदयपुर एयरपोर्ट पर ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत हुआ. साथ ही एयरपोर्ट को भी फूलों से सजाया गया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा 24 सितंबर को राजस्थान के उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग करने वाले हैं.
अपनी वेडिंग के लिए परिणीति और राघव उदयपुर पहुंच चुके हैं, दोनों की शादी के फंक्शन्स आज से ही शुरू हो रहे हैं.
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा रेड को-ऑर्ड सेट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. एक्ट्रेस ने अपने आउटफिट के साथ एक स्टाल भी कैरी किया था.
दूसरी और आप नेता राघव चड्ढा ब्लैक स्वेट शर्ट और ब्लू जीन्स में डैशिंग लग रहे थे.
परिणीति चोपड़ा के साथ उनके माता-पिता पवन चोपड़ा और रीना चोपड़ा और भाइयों को भी एयरपोर्ट पर देखा गया.
परिणीति और राघव के पहुंचने से पहले उदयपुर एयरपोर्ट को रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया.
एयरपोर्ट पर रेड कारपेट बिछाया गया और परिणीति और राघव को विश करते हुए होर्डिंग पर तस्वीरें भी लगाई गईं.
उदयपुर के होटल लीला पैलेस से ही कपल की शादी से जुड़ी सभी रीति-रिवाज होगें.
ग्रैंड वेडिंग के लिए लीला पैलेस को शाही तरीके से सजाया गया है. यह होटल लेक से घिरा हुआ है. यहां की खूबसूरती देखने वाली है.