विज्ञापन

कॉफी शॉप में कभी करती थी काम, एक फिल्म ने बदल डाली किस्मत, आज है बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस

बॉलीवुड में बहुत सी ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो स्टार किड होने के बावजूद फ्लॉप हैं. इस लड़की की भी शुरुआत फ्लॉप फिल्म से हुई, लेकिन आज के टाइम में ये इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस हैं.

  • फोटो में दिख रही ये बच्ची एक स्टार किड है. बॉलीवुड में बहुत सी एक्ट्रेस स्टार किड होने के बाद भी फ्लॉप हो गई हैं. इस बच्ची की शुरुआत भी फ्लॉप फिल्म से हुई, लेकिन आज ये इंडस्ट्री की टॉप पेड एक्ट्रेस हैं.
  • ये एक्ट्रेस हैं श्रद्धा कपूर, जिनकी हालिया रिलीज फिल्म स्त्री बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. श्रद्धा की फिल्म हाउसफुल जा रही है. फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार भी हैं.
  • आपको बता दें कि श्रद्धा ने बोस्टन यूनिवर्सिटी में साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है. पढाई के दौरान उन्होंने एक कॉफी शॉप में काम किया था, जिसके लिए उन्हें 40 डॉलर मिलते थे.
  • श्रद्धा कपूर को सबसे पहले अमिताभ बच्चन, बेन किंग्सले और आर माधवन के साथ फिल्म तीन पत्ती में देखा गया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप हुई थी. इसके बाद उनकी लव का द एंड भी फ्लॉप रही.
  • इसके बाद श्रद्धा की तीसरी फिल्म आशिकी 2 ब्लॉकबस्टर रही. इस फिल्म से श्रद्धा रातोंरात स्टार बन गईं. श्रद्धा कपूर अब तक स्त्री, तू झूठी मैं मक्कार, एक विलेन, एबीसीडी 2 समेत कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com