JDU नेता मनोरमा देवी के घर पर NIA की छापेमारी तो RJD की बीमा भारती के घर कुर्की; पढ़ें बिहार की Top5 खबरें
आरजेडी नेता और पूर्व विधायक बीमा भारती के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. उनके घर की कुर्की हुई है.
-
आरजेडी नेता और पूर्व विधायक बीमा भारती के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. उनके घर की कुर्की हुई है. इसमें दरवाजा, सोफे, कुर्सी समेत घर का अन्य सामान की कुर्की-जब्ती हुई है. भवानीपुर स्थित भीट्टा गांव में इस कार्रवाई के दौरान करीब सात थानों की पुलिस मौजद रही. भारी संख्या में लोग जमा हो गए.
-
बिहार के गया में जदयू की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के आवास पर एनआईए की टीम ने छापा मारा है. गया शहर के रामपुर थाना क्षेत्र के एपी कॉलोनी स्थित मनोरमा देवी के आवास पर रेड जारी है. मिली जानकारी के मुताबिक छापेमारी सुबह 4 बजे हुई और अभी भी घर में मौजूद लोगों से पूछताछ जारी है. इस दौरान एनआईए को कई अहम दस्तावेज मिलने की जानकारी सामने आ रही है.
-
उफनती गंगा और गंडक ने हाजीपुर शहर को बाढ़ के चपेट में ले ली है. शहर के दक्षिणी हिस्से के 4-5 वार्डो में बाढ़ का पानी घुस गया है. इससे शहर वासियों में खतरे का अंदेशा बढ़ने लगा है. गुरूवार को शहर के कोनहारा से गर्दनिया चौक मुख्य सड़क पर नदी की पानी प्रवेश कर गया है.
-
नवादा जिले के मुफ्फसिल थाना के कृष्णानगर दलित बस्ती में हुई आगजनी की घटना में 28 लोगों के खिलाफ नगर के मुफ्फसिल थाना में बीएनएस, आर्म्स एक्ट और एससी एसटी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने बताया कि आगजनी की घटना में 34 लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा है. प्रत्येक परिवार को 1 लाख पांच - एक लाख पांच हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है.