होमफोटो2026 का आगाज: तस्वीरों में देखें कैसे देश-दुनिया में छाया नए साल का खुमार
2026 का आगाज: तस्वीरों में देखें कैसे देश-दुनिया में छाया नए साल का खुमार
देश-दुनिया में नए साल का स्वागत बेहद धूमधाम से हुआ. कहीं आतिशबाजी ने आसमान को रोशन किया तो कहीं सड़कों पर लोगों की भीड़ एक-दूसरे के साथ अपनी खुशी साझा करती नजर आई. दिल्ली से न्यूयॉर्क और पेरिस से टोक्यो और बीजिंग तक हर कहीं जश्न का आलम देखने को मिला. आइए कुछ तस्वीरों की जुबानी जानते हैं कि कैसे दुनिया पर नए साल का खुमार छाया है.