अमिताभ बच्चन ने लॉन्च किया 'बनेगा स्वस्थ इंडिया' कैंपेन
डेटॉल इंडिया और एनडीटीवी ने मिलकर 'बनेगा स्वस्थ इंडिया' कैंपेन लॉन्च किया है. इस दौरान कैंपेन के एम्बेसडर अमिताभ बच्चन और एनडीटीवी के प्रणब रॉय भी मौजूद रहे.
-
कैंपेन 'बनेगा स्वस्थ इंडिया' की लॉन्चिंग के बाद अमिताभ बच्चन और प्रणय रॉय के साथ कई विशेषज्ञों ने इस मुद्दे पर चर्चा की. इस चर्चा में शामिल होने वाले विशेषज्ञों में एएमईएसए के वाइस प्रेसिडेंट गौरव जैन, आईसीएमआर की डॉ. हेमलता, सेलिब्रेटी शेफ संजीव कपूर, महाराष्ट्र शहरी विकास की प्रिंसिपल सेक्रेटरी मनीषा महिस्कर व अन्य गेस्ट शामिल रहे.
-
संजीव कपूर, सेलिब्रिटी शेफ और पोषण विशेषज्ञ कहते हैं कि खाना पकाने के पैटर्न को बदलकर महिलाओं को बचाया जा सकता है. खाना पकाने से निकलने वाले धुएं के कारण दस लाख से अधिक महिलाओं की मृत्यु हो जाती है. कोई भी भोजन स्वादिष्ट नहीं हो सकता है जब तक कि स्वच्छता के मूल सिद्धांतों का पालन न किया जाए.