Monsoon Hair Care: मानसून में झड़ते बालों से हैं परेशान तो डाइट में शामिल करें ये चीजें
Monsoon Hair Care: मानसून जहां तपती गर्मी से राहत दिलाती है, वहीं अपने साथ कई हेल्थ प्रॉब्लम्स भी लाती है, खासकर के बालों का झड़ना. जी हां, जैसे ही मौसम बदलता है, हेयर फॉल की समस्या भी बढ़ जाती है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक ऐसा मुख्य रूप से बढ़ती नमी के कारण होता है. यही कारण है कि बदलते मौसम के साथ-साथ खानपान और लाइफस्टाइल का भी खास ख्याल रखना ज़रूरी है.
-
किचन में यह चीज आपको बड़ी ही आसानी से मिल जाएगी. यह विटामिन ई से भरपूर मानी जाती है, जो झड़ते बालों की समस्या को दूर करने में मददगार हो सकती है. एक चम्मच मेथी को रात भर पानी में भिगो दें, फिर सुबह इसे उबाल लें और इसका सेवन करें. रोजाना ऐसा करने से झड़ते बालों की समस्या में मदद मिलेगी.