विज्ञापन

#SwachhIndia: क्‍लीनाथॉन में शामिल हुए जेटली, अमिरंदर सिंह, गडकरी समेत कई राजनेता

एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया क्लीनाथॉन कैंपेन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी हिस्सा लिया. गडकरी ने इसे स्वच्छता पर अपने विचार रखे.

  • नितिन गडकरी ने स्वच्छता के लिए सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों का जिक्र किया.
  • गडकरी के मुताबिक गंगा नदी की सफाई के लिए 200 परियोजनाएं चल रही हैं.
  • मुंबई में चल रहे कैंपेन में गायिका पलक मुछाल ने भी गाना गाया.
  • कॉमेडियन कनीज और तन्मय भट्ट ने बताया कि कैसे कॉमेडी के जरिए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया जा सकता है.
  • सीबीएसी के चेयरमेन प्रसून जोशी भी इस क्लीनाथॉन का हिस्सा बने.
  • कविता सेठ ने 'इकतारा' पर परफॉर्म कर NDTV क्लीनाथॉन में समां बांध दिया.
  • पद्मश्री से सम्मानित स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ इंदिरा चक्रवर्ती का कहना है, स्वच्छ भारत की बात करते वक्त हम स्वास्थ्य का पहलू भूल जाया करते हैं.
  • वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि आज जिस दिशा में देश बढ़ रहा है, साधनों की कमी नहीं होगी. पिछले कई वर्षों में अर्थव्यवस्था का औपचारीकण हुआ है. इससे टैक्स कलेक्शन बढ़ा है. नदियों को प्रदूषित करने में इंडस्ट्री की बड़ी भूमिका थी. अब उद्योग जगत में जागरूकता आई है.
  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा, "हम जिले से लेकर पंचायत स्तर तक टॉयलेट इस्तेमाल की मॉनिटरिंग करते हैं,जागरूक करते हैं और हम शत प्रतिशत टॉयलेट बना चुके हैं."
  • क्‍लीनाथॉन में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और राजनेता कमल हासन भी शामिल हुए.
  • आर्ट ऑफ लिविंग' के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने कहा, "हमें लोगों को प्लास्टिक जलाने के खिलाफ शिक्षित करना होगा... यह काफी कैंसरस (कैंसर पैदा करने वाला) होता है."
  • राजनैतिक स्वतंत्रता की तुलना में सैनिटेशन ज़्यादा महत्वपूर्ण है : कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी
  • पुदुच्चेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने NDTV क्लीनाथॉन में कहा, "पुदुच्चेरी में सैनिटेशन की समस्या को दूर कर लिया गया है... हमारे सभी 97 गांवों में अब शौचालय हैं..."
  • NDTV-डेटॉल 'बनेगा स्वच्छ इंडिया' क्लीनाथॉन के दौरान पराली जलाए जाने से निपटने तथा वायु प्रदूषण रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में बता रहे हैं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com