#SwachhIndia: क्लीनाथॉन में शामिल हुए जेटली, अमिरंदर सिंह, गडकरी समेत कई राजनेता
एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया क्लीनाथॉन कैंपेन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी हिस्सा लिया. गडकरी ने इसे स्वच्छता पर अपने विचार रखे.
-
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि आज जिस दिशा में देश बढ़ रहा है, साधनों की कमी नहीं होगी. पिछले कई वर्षों में अर्थव्यवस्था का औपचारीकण हुआ है. इससे टैक्स कलेक्शन बढ़ा है. नदियों को प्रदूषित करने में इंडस्ट्री की बड़ी भूमिका थी. अब उद्योग जगत में जागरूकता आई है.