विज्ञापन

घर पर बनानी है रेस्तरां स्टाइल कोल्ड कॉफी, नोट कर लें ये टिप्स

घर पर कोल्ड कॉफ़ी बनाना उतना मुश्किल नहीं है जितना लगता है. हमारे आसान टिप्स और ट्रिक्स से, आप कुछ ही समय में कोल्ड कॉफी का एक परफेक्ट गिलास तैयार कर पाएंगे.

  • कोल्ड कॉफ़ी का सही गिलास बनाने का सीक्रेट है आप किस तरह की कॉफी का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस बात का ध्यान रखें की आपकी कॉफी की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए, तभी ये परफेक्ट टेस्टी बनेगी.
  • एक अच्छी कोल्ड कॉफ़ी, कॉफ़ी और दूध का सही बैलेंस बनाए रखती है. अगर आप बहुत ज्यादा दूध मिलाते हैं, तो इससे कॉफी का स्वाद कम हो सकता है.
  • चीनी की मिठास कॉफी के स्वाद पर हावी नहीं होनी चाहिए. याद रखें, जब चीनी मिलाने की बात आती है तो कम हमेशा अधिक होता है.
  • आपकी ठंडी कॉफी तभी अच्छी लगेगी जब वह अच्छे से ठंडी हो. इसके लिए आपको इसे काफी समय तक रेफ्रिजरेटर में ठंडा करना होगा.
  • बहुत ज्यादा बर्फ के टुकड़े डालने से आपकी कोल्ड कॉफी पतली हो सकती है और इसकी कंसिस्टेंसी बदल सकती है. यह सुनिश्चित करने के लिए कि यह क्रीमी बनी रहे, बस इसमें थोड़ी मात्रा में ही बर्फ मिलाएं.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com