विज्ञापन

लता मंगेशकर की अंतिम यात्रा

देश की मशहूर गायिका लता मंगेशकर का शिवाजी पार्क में पूरे राजकीय सम्मान संग अंतिम संस्कार किया जा रहा है. इस दौरान बहुत से वीआईपी लोगों को देखा गया साथ ही में उनके फैन्स भी अंतिम संस्कार के दौरान नज़र आए.

  • गायिका के अंतिम संस्कार का हिस्सा लेने के लिए लोग 1 बजे से पार्क में उपस्थित होना शुरू हो गए थे.
  • अंतिम संस्कार के दौरान पीएम मोदी भी मौजूद थे. प्रधानमंत्री मोदी के संग और भी कई मंत्री लता जी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए.
  • प्रधानमंत्री मोदी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए.
  • उनके अंतिम संस्कार में सचिन तेंदुलकर, शाहरुख़ खान समेत कई दिग्गज हस्तियां मौजूद रहीं.
  • आपको बता दें कि मुंबई के निकाय अधिकारी ने यह जानकारी दी है कि "पार्क के लगभग 2,000 वर्ग फुट क्षेत्र को बंद कर दिया गया है."
  • पार्क के लगभग 2,000 वर्ग फुट क्षेत्र को बंद करने के बाद भी बहुत-से लोगों को देखा गया जो लता जी के अंतिम यात्रा का हिस्सा बनना चाहते थे.
  • आपको बता दें कि लता मंगेशकर 8 जनवरी को कोरोना के लिए पॉजिटिव पाईं गई थीं.
  • लता जी के शरीर को भारत के तिरंगे में लपेटा गया और भारतीय सेना के जवानों ने उन्हें अंतिम सलामी दे कर सम्मान दिया.
  • स्वर कोकिला के निधन पर 2 दिन के लिए राष्ट्रीय शोक होगा.
  • लता जी के अंतिम यात्रा में लोगों की भारी भीड़ देखी गई.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com