कुंभ में स्वच्छता का रखा गया है खास ध्यान, जानें इस बार क्या-क्या दी गई सुविधा
साल 2014 से सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार लगातार स्वच्छता पर जोर दे रही है और केंद्र की इस पहल का असर प्रयागराज में आयोजित किए गए कुंभ में भी देखने को मिल रहा है. दिलचस्प बात है कि इस कुंभ के लिए 'स्वच्छ कुंभ और सुरक्षित कुंभ' का नारा भी दिया गया है. आइए जानते हैं कुंभ से जुड़ी कुछ अहम बातें...
-
इस अर्धकुंभ की शुरुआत 15 जनवरी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुरुआत हुई. 4 मार्च (शिवरात्री) तक चलने वाले मेले में करीब 130 मिलियन श्रद्धालुओं के भाग लेने की उम्मीद जताई गई है. स्वच्छता की बात की जाए तो कुंभ में करीब 1.20 लाख सुलभ शौचालयों का निर्माण किया गया है.