शानदार गेंदबाजी और मुरली की कप्तानी पारी ने दिलाई पंजाब को जीत
शानदार गेंदबाजी और मुरली की कप्तानी पारी ने दिलाई पंजाब को जीत शानदार गेंदबाजी और मुरली की कप्तानी पारी ने दिलाई पंजाब को जीत मई 14, 2016 00:05 am IST Published On मई 14, 2016 00:05 am IST Last Updated On मई 14, 2016 13:57 pm IST Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। (सभी तस्वीरें बीसीसीआई की ओर से) Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email टीम में पार्थिव पटेल की जगह लिए गए उनमुक्त चंद भी कोई कमाल नहीं दिखा पाए और शून्य के स्कोर पर चलते बने। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email उनमुक्त चंद के बाद बल्लेबाजी करने आए अंबाती रायडु भी अपना खाता नहीं खोल पाए। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email हालांकि कप्तान रोहित शर्मा ने क्रीज पर जमे रहने की भरपूर कोशिश की, लेकिन उनके संघर्ष पर अक्षर पटेल ने विराम लगाया। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email मार्कस स्टोइनिस ने भी एक के बाद एक दो विकेट झटके। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email पोलार्ड ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले और 20 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email स्टोइनिस ने क्रुणाल पांड्या और पोलार्ड दोनों को एक ही ओवर में पवेलियन का रास्ता दिखाया। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब को हाशिम अमला के रूप में पहला झटका लगा। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email अमला के आउट होने के बाद कप्तान मुरली विजय और साहा ने शानदार पार्टनरशिप की और टीम को जीत के करीब पहुंचाया। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email विजय और साहा दोनों ने ही अर्धशतक बनाया। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email मॅक्लेनाघन ने दो गेंदों पर दो विकेट लेकर साहा और मैक्सवेल को आउट जरूर किया, लेकिन तब तक मैच मुंबई इंडियंस के हाथों से निकल चुका था।